Breaking News
"मेरा डाटा वापस दो" यह आवाज है बिहार के एक पुत्र का जिन्होंने मोबाइल कंपनी के खिलाफ कोर्ट में एक केस दर्ज कराया है |
मंगलवार को भोजपुर के शंकर प्रकाश ने अपने चार दिनों का बचा हुआ डाटा जो कि कंपनी द्वारा बाधित किया गया था , उसे वापस पाने के लिए टेलिकॉम कंपनी पर स्थानीय कंज्यूमर कोर्ट में केस दर्ज करवा दिया , जिसपर कोर्ट ने सुनवाई हेतु स्वीकृति की मोहर लगा दी |
स्मार्ट फोन यूजर प्रतिदिन 1 या 1.5GB डेटा इस्तेमाल करते है जिसकी राशि कंपनी पहले हीं ले लेती है |
कंपनी ने अपनी मर्जी से मिलने वाली इस डेटा पर अंकुश नहीं लगाया था , बल्कि प्रशासन केआदेश पर 20 जिलो में 72 घंटे के लिए यह सेवा बंद कर दी गई थी |
कारण कि - अग्निपथ योजना लागु होने के बाद 3 दिनों तक भारी हंगामा हुआ | प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से इन्टरनेट पर रोक लगाया था , ताकि कोई भी व्यक्ति हिंसा वाले मामले को सोशल मीडिया पर शेयर न कर सके और एक जगह इकठ्ठा होने के लिए फेसबुक , ट्विटर या व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल न कर सके |
सरकारी सम्पति को इन्होने काफी नुकसान पहुंचाया | राज्य में अबतक 150 से अधिक पर FIR दर्ज की गई है जिसमे एक बीजेपी के नेता भी अग्निपथ के विरोध में जेल जा चुके है | यह नेता उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ के टप्पल इलाके में कोचिंग चलाते है , इनका नाम सुधीर शर्मा है और ये भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष है | इनपर युवाओं को हिंसा प्रदर्शन और उन्हें भड़काने का आरोप लगा है , अभी वो जेल के अन्दर है |
एकजुट होकर ये देश के बच्चे अपने भविष्य बनाने के उद्देश्य में देश की करोड़ो रुपये की सम्पति को नष्ट कर चुके है | अभी से ये सरकार से बगावत करने पर उतारू हो गए | अपनी मांगो को पूरा करवाने हेतु कानून को अपने हाथ में लेकर देश को अपनी ताकत दिखा रहे है |
इस दृश्य से यह समझा जा सकता है कि - ये बच्चे देश की सम्पति का कितना ख्याल रखेंगे ?
चार दिन इन्टरनेट बंद क्या हो गया ? इनकी छटपटाहट तो देखिये , क्यूंकि इसमे इनके पैसे लगे है | देश की सम्पति का इनके द्वारा क्षति किया गया , इसका जुर्माना कौन भरेगा ?
बहुत
जल्द उपभोक्ता संघ में सवाल और जवाब की लड़ी पिरोई जायेगी जिसमे तर्क के
आधार पर ऊंट किस करवट बैठता है ? इस बदलते हुए आलम को हम बहुत जल्द देख
पायेंगे / सुन पायेंगे | फिलहाल सभी को एकजुट होकर देश में शांति कायम करनी
चाहिए , यही भारतीय होने का हमारी पहली जिम्मेदारी है | .......... (
न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर