Breaking News
आर्यन खान को आज जमानत नहीं मिली | मुंबई सेशन कोर्ट ने 13 अक्टूबर को उनकी याचिका पर सुनाई करने का आदेश दिया है |
NCB के वकील एसपीपी चिमेलकर ने कहा - जवाब दाखिल करने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है | वकील अमित देसाई ने जो तथ्य रखे है , वो सही नहीं है | NCB के वकील ने कहा कि - हम जांच के कागजात भी रिकॉर्ड में रखेंगे , जिससे मुझे दो - तीन दिन का समय और चाहिए |
अभी तक आर्यन खान की तरफ से वकील सतीश मानशिंदे पैरबी कर रहे थे , जिसमे वे शनिवार को भी NDPS कोर्ट में सुनावाई व जमानत के लिए एप्लीकेशन याचिका दायर की थी | परन्तु आज सतीश मानशिंदे के साथ सलमान खान के वकील अमित देसाई भी आर्यन खान की पैरबी के लिए कोर्ट में साथ खड़े थे | वह इसलिए कि सलमान खान और शाहरुख़ खान में बहुत हीं गहरी दोस्ती है |
रविवार को भी एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है , यह क्षेत्र मुंबई का गोरेगांव है |उनके पास से काफी मात्रा में कोकीन बरामद की गई है | सूचना के आधार पर - यह विदेशी व्यक्ति नाईजेरिया का नागरिक है | इस व्यक्ति का नाम ओकारो औजामा है | NCB के संदेह के अनुसार यह नागरिक ड्रग्स केस का अहम हिस्सा हो सकता है , इसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा | इस विदेशी नागरिक को मिलाकर क्रूज ड्रग्स केस में अबतक 20 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है |
अभी तो शाहरुख़ खान के ड्राइवर राजेश मिश्रा से पूछताछ के कुछ पहलू और भी बाकी है , जबकि शनिवार को भी इनसे NCB ने लम्बी पूछताछ की थी | जिसमे राजेश मिश्रा ने यह स्वीकार किया था कि - आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को क्रूज टर्मिनल पर इन्होने हीं ड्रॉप किया था|साथ हीं सूचना मिली है कि - आर्यन खान , अरबाज मर्चेंट और प्रतिक गाबा , ये सभी शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत से एक साथ हीं मर्सिडीज गाड़ी से निकले थे और कुछ दिन पूर्व इन तीनों के बीच क्रूज ड्रग्स पार्टी को लेकर बातचीत भी हुई थी , जिसका सबूत NCB के पास मौजूद है |
8 अक्टूबर से ऑर्थर जेल में अपनी जमानत की बाट जोह रहे शाहरुख़ खान के पुत्र आर्यन खान काफी गमगीन व सदमे में है , ऐसा महसूस हो रहा है | इनके पास से कुछ भी नशीली पदार्थ बरामद नहीं की गई है | आर्यन खान ने शौकियाना तौर पर ड्रग्स लेने की बात कबुली थी , जबकि उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट ने अपने जूते से 6 ग्राम नशीली पदार्थ निकालकर NCB के अधिकारी को सौंपा था |
ये सभी 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप पर पार्टी करने के दौरान हीं गिरफ्तार किये गए थे | क्यूंकि सादे वर्दी में NCB की टीम शक के आधार पर इसी क्रूज पर पैसेंजर के रूप में शामिल थी और आधी रात को जब पार्टी आरम्भ हुआ , तो NCB अधिकारी ने रंगों हाथ सभी को पकड़ा था और 3 अक्टूबर को सभी को मुंबई लाया गया |
अब देखना है कि - आगामी 13 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत पर किस तरह की सुनवाई होती है | इनकी जमानत पर अब दो वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई , दोनों अपनी - अपनी हुनर और ताकत से जमानत दिलाने के होर में लगे है | अब देखना है कि - 13 अक्टूबर को इनकी जमानत पर कोर्ट अपना किस तरह का फैसला रखते हैं | आर्यन खान के इस फैसले को सुनने के लिए शाहरुख़ खान के फैंस का भी दिल तेजी से धड़कता हुआ मालूम पड़ रहा है |
शाहरुख़ खान और गौरी खान के साथ हीं फिल्म इंडस्ट्री के वे सारे सदस्यगण भी आर्यन खान की गिरफ्तारी से आचम्भित है और अब सभी लोग आर्यन की जमानत हो जाने का दिन गिन रहे है | इस बेकरारी को शब्दों में अंकित नहीं किया जा सकता है और न हीं इनके गम को तौला जा सकता है | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर