Breaking News
पत्नी को जिन्दा जलाकर मारने वाला आरोपी पति को महाराष्ट्र की उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने लगभग 22 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है |
आरोपी ने अपनी पत्नी को साल 1995 में घरेलु विवाद के कारण जिन्दा जला दिया था जिसका मामला सूरत शहर के थाने में दर्ज किया गया | इस मामले पर सुनवाई करते हुए सूरत शहर के कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी जिसके बाद उसे गुजरात के बड़ोदरा जेल में बंद किया गया |
सजा काटने के दौरान साल 1999 में वो पेरोल पर जेल से बाहर निकला था जिसके बाद वह फरार हो गया | आरोपी का नाम रमेश तायडे है जो पिछले 22 साल से महाराष्ट्र के उल्हासनगर में रह रहा था | इस बात की जानकारी जैसे हीं पुलिस को मिली उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे आगे की करवाई के लिए गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा |
उल्हासनगर अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल मंगले ने बताया कि - आरोपी अपनी पहचान छुपाकर एक निजी कंपनी में काम कर रहा था | सोमवार करीबन 4 बजे जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की करवाई के लिए कैदी को बड़ोदरा पुलिस को सौंप दिया जाएगा | ....... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर