Breaking News
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 72 वां जन्मदिवस काफी धूमधाम व जनहित में जारी कार्यक्रम के शुभारम्भ के साथ मनाया जा रहा है |
आज 17 सितम्बर है , विश्वकर्मा पूजा दिवस | आज के दिन जन्म लेने वाले लोगो का भाग्य ईश्वर ने अनमोल कलम से लिखा है , मगर सभी की किस्मत में ऐसी तारीख कहाँ ? वहीं जिन लोगो ने आज की तारीख में जन्म लिया उन्ही में एक नाम हमारे प्रधानमंत्री जी का भी है जिन्होंने दुनिया में रौशनी बिखेरने हेतु भारत को शिखर तक पहुँचाया और आगे भी भारत की उपलब्धि को आगे बढ़ाने में उनका दौड़ जारी है |
17 सितम्बर को प्रतिवर्ष विश्वकर्मा दिवस मनाया जाता है | बहुत सारे पर्व / त्यौहार ऐसे होते है जो तिथि के अनुसार मनाया जाता है जिसमे तारीख बदल जाती है | मगर कुछ पर्व / त्यौहार ऐसे है जिसमे तारीख नहीं बदलती और ऐसे में पूरा देश और दुनिया इस तारीख में अपना मुंह मीठा करते है |
आप जीयो हजारो साल ये हमारी है आरजू | हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भव्याश्री परिवार व भारतवर्ष की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं | उम्मीदों का चिराग सदैव प्रज्जवलित होता रहा है , इस उम्मीद को जलाने हेतु आपका कदम सदैव आगे बढ़ता रहे | आप भारतवर्ष के वो अनमोल रत्न हो जो बहुत कम दिखाई पड़ते हैं |हमारा यह धरोहर सदैव इतिहास रचेगा और आपके नाम का बिगुल सदैव बजता रहेगा | हमे उम्मीद है और विश्वास भी कि हमारे भारतवर्ष को आप विश्व की उंचाई पर लाकर खड़ा करेंगे |
बहुत कम लोग जानते है कि इन्हें बचपन से एक्टिंग का शौक रहा है | कई वाद - विवाद प्रतियोगिता व नाटको में हिस्सा लेकर इन्होने कई पुरस्कार हासिल की | बचपन में पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों का भ्रमण किया और RSS में शामिल होकर समाज सेवा के प्रति अपनी रुझान दिखाते हुए जिंदगी को समर्पित करते हुए 1958 में दीपावली के दिन RSS की शपथ लेकर उनके अधीन हुए |
एक अहम् बात कि - वे किसी तालाब से घरियाल के बच्चे को पकड़कर अपने घर ले आये थे | अपनी माँ के समझाने पर उस घरियाल के बच्चे को पुनः तालाब में छोड़ दिया | दयालु व सन्यासी प्रवृति वाले नरेन्द्र मोदी की विचारधारा कुछ अलग हीं उछाल लेने को व्याकुल रहा जो व्याकुलता आज भी जारी है | इसे कहते है - जब तक मंजिल न मिले चलते रहो भले हीं पाँव में छाले क्यूँ न पड़ जाए |
इनकी रूटिंग में देर रात सोना और सुबह 5:30 बजे उठ जाना शामिल है | पारिवारिक मायाजाल से बिलकुल अलग इनकी सोंच और भावना जहाँ स्वार्थ और पक्षपात का स्थान नहीं , लुभाता है विश्व को | हीरे की आभा की तरफ भला कौन नहीं आकर्षित होगा , मगर यह तभी संभव है जब आप अपनी जीवन को स्वार्थ से अलग मोड़ लेते है और हाथो को जोड़ लेते हैं | यह दोनों दृश्य झुकाव का एक प्रतिक है जो नरेन्द्र मोदी जी की जीत व ऊंचाई को चिन्हित करता है |
बहुत नर्म व सरल स्वाभाव के नरेन्द्र मोदी जी ने स्नेह स्नेह अपने हाथ और सोंच से जिंदगी की ऊंचाई को आसमान तक पहुंचाया | यह देश के लिए मिशाल है और लोगो के लिए एक प्रेरणा भी तभी हमारे भारत ने कई इतिहास रचा और अपने नाम को विश्व में रौशन किया |
आज 10 लाख पिपल का पेड़ लगाने की तैयारी है | यह पेड़ ऑक्सीजन का बहुत बड़ा श्रोत है और इसी पेड़ पर नारायण और महालक्ष्मी का स्थान भी माना गया है |
शुभकामनाओं से लदे प्रधानमंत्री आज सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रम में व्यस्त है | मध्यप्रदेश में वृक्षारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम जारी किया गया | वहीं कौशल विकास योजना के तहत बनाए गए कई कौशल केन्द्रों का शुभारम्भ किया | प्रधानमंत्री आईटीआई के छात्रो के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए , वहीं नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की सेवा भी जारी की गई |
आज से 21 दिवसीय सेवा और समर्पण अभियान आरम्भ किया गया | वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा नई दिल्ली पार्टी मुख्यालय में इनके जीवन और नेतृत्व पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन आरम्भ कर इस प्रदर्शनी को अन्य राज्यों में भी लगाने की बात की |
पार्टी के महासचिव और सांसद अरुण सिंह ने घोषणा की है कि - यह जश्न 2 अक्टूबर तक मनाई जायेगी | बीजेपी , प्रधानमंत्री के 72 वें जन्मदिन को "सेवा पखवाड़ा" के रूप में समर्पित कर रही है |
प्रधानमंत्री ने कहा कि - आज मुझे इस बात की ख़ुशी है कि 75 साल बाद इस धरती पर फिर से चीता लौट आया है | मुझे सौभाग्य मिला कि मैंने कुनो नेशनल पार्क में चीता को छोड़ा है | मै , हमारे मित्र , देश नामीबिया और वहां की सरकार को धन्यवाद करता हूँ जिनके सहयोग से चीते दशको बाद भारत की धरती पर लौट आये हैं | उन्होंने सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि - मै आज अपने जन्मदिन पर अपनी माँ के पास नहीं जा सका , लेकिन मध्यप्रदेश की लाखो माताएं आज के दिन मुझे आशीर्वाद दे रही है |
देश को समर्पित किसी इंसान के लिए एक माँ नहीं होती या एक परिवार नहीं होता , पूरा देश हीं एक परिवार होता है | इसी ख़ुशी में प्रधानमंत्री खुश होते हैं |
हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम का दीपक जलता रहा है और सदैव जलता रहेगा | उनके चाहने वालो के ह्रदय में इनके नाम का प्रकाश भरा रहेगा | कलम इतिहास लिखता रहा है , इतिहास लिखेगा , पन्ने भर चूके हैं वहीं कुछ पन्ना अभी खाली है इसलिए कि इतिहास अभी जारी है | यह दीपक सदैव जलता रहे और यह दिन मुस्कुराता हुआ उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें सालो साल देती रहे , इन्ही शब्दों के साथ एक बार फिर आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर