Breaking News
गुजरात के खेड़ा जिले के खेड़ा पुलिस स्टेशन के परिसर में आग लगने से वहां मौजूद 25 गाड़ियाँ जलकर ख़ाक हो गई | जलने वाली गाड़ियों में ऑटोरिक्शा , मोटरसाइकिल और कारें शामिल है | फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लीया गया है और पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि - आखिरकार थाने परिसर में आग कैसे लगी ?
यह आग इतनी भीषण थी की दमकलकर्मियों को भी इस पार काबू पाने में काफी ज्यादा समय लग गया | हालाकि गनीमत रहा कि - इस घटना में किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है |
आग की इस घटना को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक ब्यान सामने नहीं आया है | यह आग कैसे लगी ? इसकी जानकरी अभी नहीं मिल पायी है , राहत बचाव दल अभी भी घटना स्थल पर मौजूद है | ..... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर