पुलिस चौकी में हीं कांस्टेबल "रंजित तेवतिया" का शव पंखे से लटका मिला - Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Feb 26, 2022
हरियाणा से एक दिल दहला देने वाली घटना नजर के सामने आई है जहाँ पलवल की हथीन गेट चौकी के एक कांस्टेबल का शव पुलिस चौकी में हीं पंखे से लटका मिला |
इस घटना पर मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि - इसमे हथीन गेट चौकी के इंचार्ज और मुंशी का हाथ है | परिवार वालो का कहना है कि - चौकी के इंचार्ज और मुंशी , रंजित को हमेशा परेशान किया करते थे | साथ हीं यह भी आरोप लगाया है कि - इन दोनों ने पहले रंजित कि हत्या की है और फिर उसके बाद शव को पंखे से लटका दिया है |
जानकारी के आधार पर - हथीन गेट चौकी में तैनात कांस्टेबल रंजित तेवतिया नया गाँव के रहने वाले थे | प्रतिदिन की तरह रंजित सुबह 9 बजे अपने घर से ड्यूटी पर गए थे | लेकिन शाम को उनके पास फोन आया कि रंजित की तबियत खराब है और जब परिजन चौकी पहुंचे तो रंजित का शव पंखे से लटका मिला | उस वक्त चौकी पर कोई भी स्टाफ नहीं था सभी वहां से फरार हो चुके थे |
इस घटना से आक्रोशित लोग और परिजनों ने चौकी के बाहर ओल्ड सोहना रोड सहित आगरा चौक स्थित NH-19 को जाम कर दिया | जाम के कारण सड़क पर वाहनों को भी घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ा |
इस मामले पर वहां के SP यशपाल खटाना का कहना है कि - अभी तक इस मामले पर पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है | शिकायत दर्ज होते हीं उचित करवाई की जायेगी और जो भी दोषी पाया गया उसके ऊपर सख्त से सख्त कदम उठाया जायेगा | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )

रिपोर्टर
Admin (News)