Breaking News
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना नजर के सामने आई है , जहाँ आपसी विवाद में एक शख्स ने दो भाइयो पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया |
यह घटना पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की है , जहाँ सिंगुर थाना इलाके के जगतनगर दीघालडंगा में एक शख्स ने पड़ोस में हीं रहने वाले दो भाइयो की हत्या कर दी | यह घटना शुक्रवार की है | इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है |
45 वर्षीय आरोपी उत्तम सतारा उर्फ़ भोला को हुगली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | हुगली के SP अमनदीप ने बताया कि - 38 साल के राजकुमार मलिक और 45 वर्षीय निर्मल मलिक का उनके पड़ोसी भोला के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि - भोला ने तेज हथियार लेकर दोनों भाइयो पर हमला कर दिया | इसके बाद दोनों भाइयो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया , जहाँ दोनों ने दम तोड़ दिया |
मौके पर उपस्थित एक व्यक्ति ने बताया कि - दोनों भाई एक सब्जी दूकान के सामने खड़े थे , तभी उनका झगड़ा 45 वर्षीय पड़ोसी भोला से होने लगा | तीनों आपस में जोड़ -जोड़ से बात कर रहे थे | भोला नशे की हालत में था और उसने अपनी जेब से एक बड़ा चाक़ू निकाला और दोनों भाइयो के गले में घोंप दिया | जबतक लोग बचाव में आते तबतक दोनों भाई जमीन पर गिर चुके थे | दोनों भाई को सिंगुर ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया , जहाँ दोनों की मौत हो गई |
घटना को अंजाम देने के बाद भोला भागने की कोशिश में था , तभी वहां मौजूद लोगो ने पकड़ लिया और हुगली जिले के पुलिस को सूचना दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने भोला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की करवाई जारी है | ....... ( न्यूज़ /फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर