Breaking News
Zomato डिलीवरी बॉय का कई सारा विडियो व न्यूज़ वायरल हो चूका है जिसमे कई बार आर्डर करने वाले द्वारा Zomato बॉय पर अत्याचार किया गया या फिर Zomato डिलीवरी बॉय द्वारा कस्टमर को जूठा खाना दिया गया |
इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के Zomato डिलीवरी बॉय विनीत रावत का एक न्यूज़ वायरल हो रहा है | विनीत रावत बताते है कि - जब वे आशियाना में फ़ूड डिलीवर करने गए तो आर्डरकर्ता उस भोजन को महज इस बात से लेने से इंकार कर दिया कि - विनीत दलित है और उन्होंने खाने का पैकेट यह कहकर फेंक दिया कि - दलित का छुआ हुआ खाना नहीं खायेंगे | यहीं नहीं आर्डर करने वाले व्यक्ति अजय सिंह ने उसकी पिटाई भी की और उसके ऊपर पान का थूक फेंक दिया |
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अनुसार - शनिवार की रात विपिन रावत आर्डर लेकर कस्टमर अजय सिंह के घर पहुंचा | उस वक्त अजय सिंह अपने रिश्तेदार को बाहर छोड़ने के लिए निकल रहे थे , तभी डिलीवरी बॉय विनीत ने उन्हीं से उनके घर का एड्रेस पूछ लिया | उस वक्त अजय सिंह पान खा रहे थे और एड्रेस बताने के क्रम में उनके मुंह से पान की थूक विनीत रावत के शरीर पर पड़ गई , जिसपर डिलीवरी बॉय ने अजय सिंह को गाली दे दी | इसपर अजय सिंह उनकी पिटाई कर दी और फिर खाना लेने से इंकार कर दिया |
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने यह बताया कि - झगड़े के बाद विनीत 112 नंबर पर डायल किया |कॉल के बाद तुरंत पुलिस की टीम वहां पहुंची और मामले को सुनने के बाद दोनों को थाने चलने को कहा जिसपर विनीत जाने से इंकार कर दिया और रविवार को विनीत रावत अपने वकील के साथ थाने पहुंचा और दलित वाला कार्ड खेलते हुए मामला दर्ज कराया | फ़िलहाल विनीत रावत के ब्यान पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है | ........ ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
अन्य न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे टाइटल पर क्लिक करे :-
अग्निपथ स्कीम पर युवा ने की आत्महत्या , कई ट्रेन आग के हवाले , देश में भड़क रहा हिंसा की ज्वाला |
मामूली बहस में आक्रोशित पति ने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी -
नूपुर शर्मा ने ऐसा क्या बोल दिया कि 15 इस्लामिक देश भारत के खिलाफ आवाज उठाने लगे |
रिपोर्टर