Breaking News
राष्ट्रपिता महात्मागांधी के पोते की बेटी यानि परपोती को दक्षिण अफ्रीका की डरबन कोर्ट ने 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी , जालसाजी व फर्जीवाड़ा मामले में 7 वर्ष की सजा सुनाते हुए , उन्हें जेल भेज दिया है |
इनकी परपोती आशीष लता रामगोबिन मशहूर मानवाधिकार इला गाँधी और स्वर्गीय मेवाराम गोबिन की बेटी है | बीते 7 जून को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए , इनपर करवाई की | आशीष लता की उम्र 56 वर्ष है , इनपर स्थानीय कारोबारी एस० आर० महाराज द्वारा मुनाफे की लालच देकर 62 लाख रुपये ऐंठ लेने का जुर्म है और यह साबित हुआ है कि , उन्होंने कारोबारी एस० आर० महाराज को बड़े हीं चालाकी से धोखा दे दिया |
सूचना के आधार पर - स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट ने , सुनवाई के दौरान 2015 में , लता रामगोबिन ने न्यू अफ्रीका अलायन्स फुटवियर डिस्ट्रीब्यूटर्स के डायरेक्टर एस० आर० महाराज से एक कंपनी के आयात - लागत और सीमा शुल्क के भुगतान के लिए , पैसे की कमी बताते हुए महाराज से 62 लाख रुपये मांगे और साथ में कॉन्ट्रैक्ट वाले पेपर भी उन्हें दिखाया था | लेकिन उन्हें दिखाए गए पेपर फर्जी व नकली निकला |
महाराज की कंपनी लिनन कपड़े , फुटवियर आदि का उत्पादन करती है | यह कंपनी लोगों को आगे बढ़ने के लिए ब्याज पर पैसे देती है | इसी से सम्बंधित आशीष लता रामगोबिन ने भी पैसे लिए थे | मगर समय पर वापस नहीं किया , तो महाराज ने उनपर मुक़दमा दायर कर दिया और वे बुरी तरह फंस गई और उन्हें 7 साल की जेल हो गई | ........ ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर