Breaking News
आज 28 सितम्बर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद घटना नजर के सामने आई है | दक्षिण फिल्म स्टार महेश बाबू की माँ इंदिरा देवी का आज निधन हो गया है |
पिछले कुछ दिनों से वो हैदराबाद के एआइजी अस्पताल में भर्ती थी और उनका उपचार चल रहा था , परन्तु तबियत ज्यादा खराब होने के कारण आज उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया | इलाज के दौरान हीं उन्होंने आखिरी साँस ली और हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चली गई |
सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे महेश बाबू दुखी नजर आ रहे हैं और उनकी बेटी सितारा उनके पैर पर बैठकर रो रही है |
अंतिम संस्कार से पहले इंदिरा देवी का पार्थिव शरीर पद्मालय स्टूडियो में रखा गया था जहाँ उन्हें और महेश बाबू के चाहने वाले उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे | इस अंतिम यात्रा में परिवार के सदस्यों के साथ फिल्म "लाइगर" के कलाकार विजय देवरकोंडा और नागार्जुन सहित कई अन्य कलाकार भी मौजूद थे |
लगभग दोपहर 1 बजे प्रस्थानम में इंदिरा देवी का अंतिम संस्कार किया गया | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर