Breaking News
उत्तरप्रदेश के आगरा के थाना मंटोला के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने किया छठी शादी | चौथी पत्नी के अंकुश लगाने पर उन्हें तलाक - तलाक - तलाक बोलते हुए घर से निकाला | उनकी चौथी पत्नी नगमा ने , आगरा में उनपर तीन तलाक का केस दर्ज कर , इस बात की जानकारी देते हुए अपना दर्द व्यक्त किया |
सूचना के आधार पर उनकी चौथी पत्नी नगमा ने बताया है कि - उनकी शादी चौधरी बशीर से 11 नवम्बर 2012 को हुई थी | अभी नगमा और चौधरी बशीर का पति - पत्नी का आधिकारिक तौर पर विवादित मामला कोर्ट में है | ऐसे में दोनों कोर्ट को जानकारी दिए बिना या कोर्ट से मामला सुलझाए बिना कुछ भी अपनी मर्जी से नहीं कर सकते | ऐसे में बशीर ने वगैर कोर्ट में सूचना दिए बिना छठी शादी करने का फैसला ले लिया | नगमा को उस वक्त तीन तलाक बोल दिया , जब नगमा को यह पता चला कि उनके पति छठी विवाह कर रहे है | वह बशीर के पास पहुँच गई और शादी रोकने की कोशिश कि , जिसपर बशीर ने नगमा को तीन बार तलाक - तलाक - तलाक बोलकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया और नगमा को वहां से बाहर निकाल दिया |
नगमा सीधा थाने पहुंची और थाने में पुलिस को यह सबूत उपलब्ध कराया , जो बशीर की शादी की कुछ तस्वीरें उनके पास उपलब्ध थी | नगमा को अपनी शादी के समय पता था कि ये बशीर की तीसरी पत्नी बनने वाली है | परन्तु जब तस्वीरें सामने आयी तो नगमा ने जाना कि - वे उनकी तीसरी नहीं बल्कि चौथी पत्नी बनी है |
नगमा का आरोप है कि - वह कपड़े की तरह बीबियाँ भी बदलते हैं | आगरा में चौधरी बशीर की मुस्लिम समाज में अच्छा - खासा रुतबा है , जिसका उन्हें फायदा मिल जाता है और चुनाव भी वह मंटोला से हीं लड़ते रहे हैं | बशीर पर भरकाऊ भाषण का मुक़दमा भी दर्ज है | इनका एक विडियो भी वायरल हुआ था , जिसमे उन्होंने लोगों को भड़काकर दंगा करवाने की कोशिश की थी , यह मामला पिछले बकरीद का है | इनपर दो मुक़दमा दर्ज है |
बीते 23 जुलाई को बशीर ने साहिस्ता नाम की लड़की से शादी की है , यह उनकी छठी पत्नी है |
बशीर ने पहली शादी 2003 में कानपूर की विधायक गजाला से प्रेम विवाह किया था | 2004 में मायावती के सरकार में बशीर मंत्री बने , उन्हें 2005 में एक बेटा हुआ और फिर दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया | बशीर मुस्लिम है , परन्तु उन्होंने हिन्दू चोला पहनकर अपनी दूसरी शादी गिन्नी कक्कड़ से की | गिन्नी हिन्दू है और आगरा के एक व्यापारी की लड़की है | नगमा ने कहा कि - बशीर ने उसे भी धोखा दिया | नगमा ने बशीर की शादी की कुछ तस्वीरें थाने में दी है , जिसमे अलग - अलग बीबियाँ है | बशीर ने गिन्नी कक्कड़ को भी छोड़ दिया है | फिर इन्होने तीसरी शादी दिल्ली की रहने वाली तरन्नुम से की और चौथी शादी 2012 में नगमा से हुई | 2013 में नगमा ने मंटोला थाने में बशीर पर अप्राकृतिक यौनाचार , मानसिक प्रताड़ना और दहेज़ उत्पीडन का मुक़दमा दर्ज कराया था | मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि होने के बाद , इन्हें जेल भेज दिया गया था , बशीर 23 दिन जेल में रहे |
अब पांचवी शादी की बात रुबीना नाम की शादीशुदा महिला से होने की बात सामने आई थी , जिसका विडियो वायरल हुआ था | परन्तु रुबीना इस निकाह वाली बात से इंकार करती हुई , फर्जी निकाहनामा जारी करने का आरोप लगाते हुए , बशीर पर मुक़दमा भी दर्ज किया था | सच क्या है ? यह अभी कहा नहीं जा सकता !
इसका खुलासा तो आगे होगा , मगर नगमा के पास सभी बीबियों की तस्वीर मौजूद है | नगमा की शिकायत पर बशीर के खिलाफ आगरा के SSP मुनि राज ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं | अपने बचाव में चौधरी बशीर ने कहा है कि - नगमा पूर्व में भी उन्हें जेल भिजवा चुकी है | राजनीति के लिए उनके साथ ऐसा किया गया | अब नगमा से उनका कोई रिश्ता नहीं है |
सोमवार को नगमा ने बशीर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार थाने में लगाईं है और कहा है कि - उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है | नगमा ने यह भी कहा है कि - यह जांच मंटोला थाने के अतिरिक्त किसी और थाने से कराई जाए | नगमा पिछले तीन वर्ष से अपने मायके में रह रही है | वह इस बात से खफा है और उन्हें एतराज है कि - चौधरी बशीर को महिलाओं के साथ अय्याशी करने का शौक है | वह कपड़े की तरह बीबियाँ भी बदलते है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देनेवाली प्रथा पर , रोक लगाने के लिए जब एक एतिहासिक विधयक पर मंजूरी मिली , तो उन्होंने ट्वीट किया - पूरे देश के लिए आज एक एतिहासिक दिन है | आज करोड़ों मुस्लिम महिलाओं , माताओं , बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक़ मिला है | सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है | इस एतिहासिक मौके पर मै सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूँ | तीन तलाक बिल पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है | मुझे गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक़ देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है |
अब नियम के अनुसार पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने तीन तलाक देकर गलती की है | अब मामला थाने पहुंचा है और उनपर पहले भी उत्पीड़न का मामला कोर्ट में दर्ज है और कोर्ट का आदेश सर्वोपरी माना जाएगा | अब देखना ये है कि - चौधरी बशीर को छे शादी और तीन तलाक बोलने के जुर्म में उन्हें क्या सजा मिलती है ? और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक नगमा द्वारा की गई याचना पर क्या रुख अख्तियार होता है ? अभी सरकार भी केंद्र की है , ऐसे में इस विधयक का असर देखा जा सकता है | ....... ( न्यूज़ : भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर