Breaking News
नीदरलैंड की बेटी भारत की बहु बनी | इस सुखद घड़ी में समाज व रिश्तेदारों ने जमकर हिस्सा लिया , जोड़ी ने खूब आशीर्वाद बटोरे |
यह विवाह बीते बुधवार को उत्तरप्रदेश के फतेहपुर निवासी हार्दिक वर्मा के घर पर हुई जहाँ सात फेरे के लिए हल्दी रश्म निभाई गई और इस मौके पर लोगो ने जमकर डांस किया | विवाह के दौरान गैबलीला और हार्दिक वर्मा एक दूसरे के गले में माला पहनाया | हिन्दू रीति - रिवाज से दोनों ने सात फेरे लिए और विवाह बंधन में बंधकर पति पत्नी बन गए | दोनों ने बड़ो का आशीर्वाद लिया , जोड़ी बहुत खुबसूरत दिख रही थी | अब इस शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहाँ दूर दूर से लोग मिलने के लिए उनके घर पहुँच रहे हैं |
फतेहपुर के रहनेवाले हार्दिक वर्मा नीदरलैंड में एक दवा कंपनी में काम करते थे जहाँ उन्की मुलाक़ात गैबलीला से हुई | धीरे धीरे मुलाक़ात प्यार में बदल गया और इन दोनों ने लिव इन रिलेशन में रहने का फैसला कर 3 वर्ष तक साथ रहे | दोनों की सोंच , विचारधाराएँ एक थी तो एक होने के लिए शादी का फैसला कर लिया जिसके बाद गैबलीला भारत आ गई और यहाँ आकर विवाह रचाया और बन गई भारत की बहु |
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब विदेशी लड़की भारत की बहु बनी है | इससे पहले भी कई शादियाँ ऐसी हुई जहाँ विदेशी लड़की अपने परिवार के साथ भारत आकर विवाह रचाया और सुखद जिंदगी व्यतीत कर रही हैं | अन्य देश के लोग भी बखूबी जानते है भारत की संस्कृति , यहाँ विवाह बंधन को कितना पवित्र माना जाता है और भारत में महिलाओं का दर्जा / अधिकार बराबर है जिसकी आवाज दूर तक पहुँचती है |
उत्तरप्रदेश के सचिन शर्मा ने भी अमेरिका में जॉब करने के दौरान ओलिबिया से प्यार कर बैठे थे | फिर दोनों ने शादी का फैसला कर एक होने का मन बनाया | अपने परिवारवालो से बात की और शादी फिक्स हुई | सचिन उत्तरप्रदेश के भिलावा नारायण नगर के रहने वाले हैं , बीते दिनों दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर पवित्र बंधन में बंधे |यह विवाह हमीरपुर स्थित हरी गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ | अमेरिकन बहु को देखने विवाह के दौरान और बाद में भी लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा | सोशल मीडिया पर इस शादी समारोह का फोटोज काफी वायरल हुआ |
सचिन से विवाह करने ओलिबिया अपनी माँ के साथ कुछ दिन पहले हमीरपुर आई | ओलिबिया अमेरिका के अरवाइन शहर की रहनेवाली है | इनके पिता की मृत्यु कोरोना काल के दौरान 2021 में हुई | ओलिबिया को भी हिन्दू रीति रिवाज से शादी करना बेहद पसंद था , इनकी माँ नैनडो को कोई एतराज नहीं था और न सचिन के घरवालो ने कोई एतराज किया | सचिन शर्मा घर के बड़े लड़के हैं |
दोनों परिवार का ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद शर्मा परिवार में शादी की तैयारियां आरम्भ हुई , धूमधाम उल्लास भरे माहौल में विदेशी बहु को देखने के लिए निगाहें जमी रही | दूर दूर से लोग ओलिबिया को देखने के लिए उनके घर आ रहे हैं और वर वधु अपने दामन में आशीर्वाद समेट रहे हैं |
सचिन के पिता महेश शर्मा एक रिटायर स्वास्थ्यकर्मी है और इन्होने घर परिवार और बेटे के प्यार के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल कर बच्चो की ख़ुशी को दोगुनी कर दी | सचिन शर्मा बीटेक करने के बाद एमबीए की पढ़ाई करने अमेरिका गए थे जहाँ उनकी जॉब लगी | जॉब के दौरान हीं ओलिबिया से उनकी मुलाक़ात हुई , मुलाक़ात दोस्ती में बनते हुए प्यार में बदल गया | इस प्यार को शादी का रूप देने भारत का बेटा अमेरिका का दामाद बन अमेरिका की बेटी को दुल्हनियां बनाकर अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया |
अब सचिन को अमेरिका की नागरिकता मिलने का इन्तजार है जिसके बाद वे NRI बन जायेंगे | यह विवाह आज चर्चा का विषय बना हुआ है |
पिछले कई सालो से विदेशो की लड़की बहु बनने भारत आ रही है | अब तक का पन्ना पलटा जाए तो कई देशवाले भारत के समधी बने और भारत का बेटा उनका दामाद | दो देश के बच्चे ऐसे मिल रहे हैं जैसे कि धरती और आसमान क्यूंकि अब चाँद बहुत दूर नहीं |
विवाह में परिवारवालो का मान जाना ख़ुशी को बटोरता है | बच्चो की खुशियों में परिवारवाले शामिल होते है तो खुशियाँ दोगुनी हो जाती है | बच्चो के मन में कोई मलाल नहीं रहता और परिवार की एकता भी बनी रहती है | परिवार का मना कर देना हीं रिश्तों में दरार पैदा करता है | जो बच्चे स्वयं अपने पाँव पर खड़े हो तो जिंदगी में विवाह का अधिकार उन्हें उनकी पसंद का मिलना हीं चाहिए | परिवार को क्या फर्क पड़ता है , बहु कहीं से भी आये | सवाल ये है कि बहु अच्छी मिले और बेटे की ख़ुशी बरकरार रहे | जो माँ - पिता ऐसी चालाकी नहीं बरतते , उन्ही के बच्चे तो भागकर विवाह कर लिया करते हैं ऐसे में बच्चे और परिवार दोनों का सोंचना जरुरी है ताकि प्रतिष्ठा भी बनी रहे और रिश्ते भी मधुर रेशमी डोर में बंधी रहे | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर