Breaking News
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली सूचना ने सभी को सदमे में डाल दिया है , जहाँ शनिवार की देर रात नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो भाइयों की एक साथ दर्दनाक हादसे में मौत हो गई | दोनों बच्चे की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है और ये दोनों भाई जुड़वा थे |
ये बच्चे अपने परिवार सहित गाजियाबाद के विजयनगर में सिद्धार्थ विहार सोसाइटी में रहते थे | उसी सोसाइटी की 25 वें मंजिल से ये दोनों आधी रात को गिर गए , जिससे की इनकी मौत हो गई |
घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस उस स्थल पर पहुंची , तहकीकात किया , पूछताछ के बाद उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है |
ये दोनों जुड़वा बच्चे का नाम - सूर्यनारायण और सत्यनारायण था |
सूचना के अनुसार ये दोनों आधी रात को बालकनी में खेल रहे थे और खेलते हीं खेलते अचानक दोनों भाई बालकनी से नीचे गिर गए | हादसे के दिन बच्चे के पिता अपने काम से मुंबई आये हुए थे , वहीं बच्चे की माँ और बहन अपने कमरे में सोयी हुई थी | परिवार ने कहा है कि - ये दोनों भाई अलग अलग कमरे में थे | परन्तु अब यह हादसा एक संदेह के घेरे में भी आ रही है कि - जब दोनों भाई अलग अलग कमरे में थे , तो दोनों भाई एक समय पर बालकनी में आधी रात को कैसे खेलने आ सकते है ?
फोटो :- अमर उजाला के सौजन्य से
एक माँ अपने बच्चे को कैसे छोड़ सकती है ! कहीं ऐसा तो नहीं की दोनों बच्चे पलानिंग के तौर पर 25 मंजिली इमारत से छलांग लगा दी हो ! ऐसा भी हो सकता है , इस बढ़ते उम्र का आक्रोश कि - माँ और बहनों के बीच बातो का बतंगर ने तो कहीं यह भयावह हादसे का रूप नहीं ले लिया | बच्चे की माँ से पूछताछ की गई है और फिर से माँ बहन के ब्यान को लेने की बात सामने आ रही है |
अब इन सबका मोबाइल फ़ोन को खंगाला जाएगा , साथ हीं पड़ोसियों से भी इस बात की तहकीकात की जायेगी कि - बच्चों का संबंध माँ बहन से कैसा था ? आखिर दोनों भाई रेलिंग के पार कैसे पहुंचे ? जिससे की यह हादसा हुआ |
समझा जा सकता है कि 25 मंजिल ईमारत का बालकनी खुला नहीं हो सकता , जिसपर लोग रहते है | आखिरकार यह हादसा होने के पीछे का राज क्या है ? बहुत जल्द पता चलेगा | क्यूंकि पुलिस इस हादसे को खंगालने में लग चुकी है |
इन दिनों देखा जा रहा है किशोरावस्था में बच्चे कुछ इस तरह के कारनामे कर जाते हैं , जिससे की माँ - पिता , परिवार सदमे में पहुँच जाते है , साथ हीं समाज पर भी गहरा असर पड़ता है | इन दिनों बच्चों पर फिल्मों का भी असर दिखता मालुम पड़ रहा है | ऐसे कई हादसे आँखों के सामने से गुजर जाते है , जिन्हें देखकर लगता है कि - यह कहीं न कहीं फिल्मों का हीं एक पार्ट हो |
यह 14 वर्षीय जुड़वा बच्चे का हादसा भी हमें आमिर खान की फिल्म धूम - 3 याद दिलाया गया | जहाँ ये दोनों जुडवा थे और कुछ ऐसा कारनामा कर जाते है , जिससे की पुलिस इनके पीछे पर जाती है | अंत में इनके पास कोई चारा दिखाई नहीं पड़ता , तो ये दोनों हीं पूल के ऊपर से पानी में छलांग लगा देते है | फिल्मों में दिखाए गए ऐसे दृश्य के बाद का अंजाम कुछ कहा नहीं जा सकता ! परन्तु गाजियाबाद के इस 25 मंजिला इमारत से दो बच्चे की मौत आज सूचना पढ़ने वाले लोगों को सदमे में ला खड़ा किया है |
इनके पिता या तो पहुँच चुके होंगे नहीं तो पहुँचने वाले होंगे | एक साथ 2 बेटे की मौत की खबर सुनकर उनपर क्या गुजरेगा ? इसे व्यक्त कर पाना बड़ा हीं मुश्किल है ! जो इस सदमे को भोगता है , वह भी इसे अंकित नहीं कर सकता , सिर्फ महसूस कर सकता है |
ईश्वर इनके परिवार को इस सदमे से उबरने की शक्ति दे | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर