Breaking News
सच्ची बाते कड़वी होती है जिसको सह लेना हर किसी के वस की बात नहीं | मगर लोगो का काम है कहना |
बॉलीवुड की दो मशहूर अभिनेत्री कंगना रानावत व दीपिका पादुकोण जो करोड़ो लोगो के दिल की धड़कन कही जाती है - दीपिका पादुकोण के कुछ ऐसे सीन जो फिल्म "गहराइयाँ" में शूट किया गया , इस सीन को देख कंगना रानावत जैसी बोल्ड अभिनेत्री भी हुई शर्मसार | इस सीन को कोई भी देख ले तो उन्हें लगेगा कि सच में एक भारत की बेटी किस तरह भारतीय संस्कृति को धुमिल कर धन कमाने में जुटी है |
कंगना रानावत को दीपिका पादुकोण का यह रोमांस जो फिल्म गहराइयाँ के लिए किया और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ रोमांस की गहराइयों में डूबकी लगाती हुई दिखी , इससे दीपिका पादुकोण आये दिन नफरत की पात्र बनती जा रही है | जहाँ पिछले दिनों इन्होने इतनी अच्छी अच्छी फिल्मे कर के लोगो के दिलो में जगह बनाया , वहीं दीपिका पादुकोण अब इतनी अश्लीलता पर उतर आई है कि बेडरूम जैसे सीन को पूरी दुनियां में दिखलाकर शर्मसार कर दिया |
कंगना रानावत ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा , जो हम आपको अपने भाव से अंकित कर रहे है - कंगना रानावत जैसी अभिनेत्री जो इन्स्टाग्राम पर मिलेनियम में है , वो इस तरह के रोमांस को समझती है , जो मिलेनियम या नए वर्ग के मॉडल होने के नाम पर बेचा जा रहा है | कंगना रानावत ने कहा - प्लीज ऐसा ना करे , बुरी फिल्म बुरी होती है | चाहे आप जितना भी स्कीन दिखा लो या पोर्नोग्राफी , इसके नाम पर फिल्म को नहीं बचाया जा सकता | एक जरुरी बात कि - इस में कोई गहराइयाँ नहीं है |
कंगना ने बॉलीवुड में भारत कुमार कहे जाने वाले अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म "हिमालय की गोद" के गीत - चाँद सी महबूबा के साथ अपने विचार को पोस्ट कर कहा कि - मै इसी पीढ़ी की हूँ , लेकिन मै इस तरह के रोमांस को समझती हूँ ........ | पीढ़ी / नए जमाने / शहरी फिल्मों के नाम पर कचड़ा मत करो प्लीज |
अभिनेता रणवीर सिंह जो दीपिका पादुकोण के पति है उन्होंने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी | इस तस्वीर में समुन्द्र के किनारे दोनों एक दूसरे को चुमते हुए नजर आये | उन्होंने लिखा था - डूबे हाँ डूबे , एक दूजे में यहाँ | उर्जा से पूर्ण , श्रेष्ठ , उत्तम और उत्कृष्ट क्या मास्टर क्लास परफोर्मेंस है बेबी | बहुत सही दिल की गहराइयों तक महसूस हुआ , बेमिसाल परफोर्मेंस | आपने मुझे प्राउड फिल कराया |
गहराइयाँ में अश्लीलता दिखाकर फिल्म को चलाने की ललक , यह उड़ाने थमती हुई नजर आ रही है | अब लोग कह रहे है अपनी जुबानी कपिल शर्मा के स्टाइल में कि - इस किस को मिला बाबा जी का ठुल्लू | दिखावो जितना दिखाना है , बॉलीवुड को तो आप लोगो ने हॉलीवुड बना डाला है | जब से नेट का ज़माना आया , आप लोग ने कपड़े भी खूब उतारे | बेडरूम को सोशल मीडिया पर अश्लीलता भरा प्रशिक्षण केंद्र बना दिया | आपके बच्चे आपको देखकर मस्त हो जायेंगे और हो सकता है आने वाले कल में आपको गालियाँ भी देंगे |
लोगो का गुस्सा इस सीन पर इतना उमड़ा है कि उनकी जुबानी सुनकर हम भी शर्मसार हुए | एक भारत की बेटी क्यूँ हॉलीवुड की फिल्म की तरह सीन करने पर मजबूर हुई ? भारत की संस्कृति को दर्शाने से क्या उनका पेट नहीं भरेगा ? आखिरकार कितनी भूख है इन्हें धन की ! जो सरेआम नीलामी करने पर आतुर हुए जा रहे हैं | ऐसी अभिनेत्री या अभिनेता को क्या दर्द जिसने देश की आजादी का मर्म नहीं समझा और पुनः अश्लीलता की गुलामी में अपने कदमो को बाँध दिए |
हमें याद आ रहा है 1896 में बनी फिल्म "द किस" | इस फिल्म के प्रोडूसर एक वैज्ञानिक है जिनका नाम थामस एलवा एडिसन है | एडिसन ने हीं पहली बार बल्ब का अविष्कार किया था | इन्होने अपना फिल्म स्टूडियो 1994 में बनाई थी और 1996 में बनी फिल्म "द किस" |
इसके एक्टर है जॉन राईस और एक्ट्रेस इरविन | इसमें 18 सकेंड का किस सिन फिल्माया गया था | यह दुनियां की पहली फिल्म बनी थी जिसमे दर्शको के समक्ष पर्दे पर किस करते हुए इस सीन को फिल्माया गया | यह फिल्म साइलेंट थी और इसकी शूटिंग कनाडा में हुई | इस सीन को करने में एक्टर के पसीने छूट गए थे और तब जाकर इनदोनो ने इस सीन को निभाया |
एक्टर जॉन राईस एक बार अपनी अभिनेत्री पत्नी के साथ स्टेज पर पहुंचे तो पब्लिक का डिमांड था कि - वह स्टेज पर लाइव रोमांस सीन करे | लेकिन उनकी पत्नी ने इस प्रस्ताव को इंकार कर दिया | वहीं दर्शकदीर्घा में बैठी एक महिला ने यह सीन सभी के समक्ष करने का प्रस्ताव भेजा | कहा गया है - अपने हीं हाथ में पांच उंगली है पांचो बराबर नहीं |
भारत की बात करे तो यहाँ एक ऐसे अभिनेता है जिनका नाम रखा गया "चुम्बनदेव" | ये अभिनेता है इमरान हाशमी जो भट्ट परिवार से आते है | अब इमरान हाशमी बहुत पीछे छूट गए | आज के बॉलीवुड में अधिकांशतः कलाकार ऐसे है जिन्हें बेडरूम और ड्राईंग रूम में फर्क नहीं पता और फैन्स बढ़ाने के चक्कर में सरेआम संस्कृति बेच रहे है |
फिल्म गहराइयां में - दीपिका पादुकोण , सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पाण्डेय है | यह अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज हुई | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर