Breaking News
बॉलीवुड का एक जाना - पहचाना नाम "हिना खान" जिन्होंने 2009 में टीवी धारावाहिक "ये रिश्ता क्या कहलाता है" से अभिनय की शुरुआत की थी | जिसमे इन्होने मुख्य किरदार "अक्षरा" को निभाया था | वह स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक में जैसे - सपना बाबुल का , विदाई , चाँद छुपा बादल में आदि के साथ बिग बॉस 11 में प्रतिभागी रहीं है |
इनका जन्म 2 अक्टूबर को श्रीनगर जम्मू कश्मीर में हुआ , अभी ये मुंबई में रहती है |
अभी हाल हीं 20 अप्रैल को इनके पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है और हिना कोरोना संक्रमण की चपेट से ग्रसित हो गई हैं | हिना ने जब अपनी जांच कराई तो उनकी कोरोना जाँच रिपोर्ट पोजेटिव आई और उसके बाद उन्होंने स्वयं को आइशोलेट कर लिया | परिस्थिति भी कब , कहाँ , किस तरह करवट बदलती है , कुछ कहा नहीं जा सकता और ये ऐसा इन्तहां है जिसमे पास होने वाला इंसान भी लगातार फेल होता जा रहा है |
माँ के सुहाग को अलग हुए , विदा हुए , ज्यादा दिन नहीं गुजरा , जब हिना की माँ को अपनी बेटी के सहारे के जरुरत थी , खैर ... |
हिना ने स्वयं सोशल मीडिया पर अपने आइशोलेट मोमेंट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - एक लाचार बेटी , जो अपनी माँ को सहारा देने के लिए उसके साथ भी नहीं रह सकती , जब उन्हें सबसे ज्यादा जरुरत है | दोस्तों ये समय बहुत कठिन है , सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि आसपास के हर व्यक्ति के लिए | लेकिन कहा जाता है , बुरा वक्त ज्यादा समय तक नहीं रहता , लेकिन हिम्मत वाले लोग हमेशा रहते हैं और मै हमेशा से अपने पिता की स्ट्रोंग गर्ल थी , हूँ | तो ! हमेशा रहूंगी | अपनी दुआ भेजते रहिये प्लीज |
हिना ने हाल हीं में अपने फैंस को जानकारी देने के ख्याल से बताया , कि उनका पुरा परिवार पिता के गुजर जाने के कारण शोक में डूबा हुआ है | ऐसे में वो सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं | अब से उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल , उनकी टीम द्वारा अपडेट किये जायेंगे |
भारत में हिना को जानने वाले लोगों की कमी नहीं | घर - घर में छोटे पर्दें पर ये दस्तक दे चूकी है और लोगों की चहेती बनी | ऐसे में जिन्हें उनसे प्यार है , वो उनके लिए दुआ जरुर करेंगे और ऊपर वाले की कृपया से हिना पुनः स्वस्थ होकर अपने फैंस को बोलेंगी - दोस्तों हमारा कोरोना जाँच रिपोर्ट निगेटिव आ चूका है , अब मै पुरी तरह स्वस्थ हूँ | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर