Breaking News
अंडरगारमेंट्स का विज्ञापन अभिनेत्री व अभिनेता खुलेआम अपने बदन पर पहनकर लोगो को दिखाते नजर आते है | इतना हीं नहीं , ऊपर के कपड़ो को हटाकर अंडरगारमेंट्स दिखाते नजर आते है | वहीं अंडरगारमेंट्स बनाने वाली कंपनी इस तरह की विज्ञापन दिखाते है जैसे कि लोगो को इससे पहनना या इस्तेमाल करना नहीं आता |
ब्रा पहनकर "विक्टोरिया सीक्रेट" का विज्ञापन कर रही तुर्की अभिनेत्री "इसरा बिल्जिक" से पाकिस्तानी नागरिक नाराज हीं नहीं हुए बल्कि उन्हें गाली भी दे रहे हैं | लोगो ने इस विज्ञापन को देखकर लिखा - हलीमा की किरदार निभाने के बाद ऐसी पोशाक पहनते हुए शर्म आनी चाहिए |
कुछ ने लिखा - अगर तुम्हे पैसे हीं चाहिए तो तुम पाकिस्तानियों से मांग लो , लेकिन इस्लामिक संस्कृति को नष्ट मत करो |
एक ने लिखा - "हलीमा सुलतान" .... भाभी ये क्या कर रही हो ? अगर दिरिलिस एर्तुगरुल भाई ने इस तरह तुम्हे ब्रा में देखा तो तुम्हे झापड़ पड़ेगा | कृपया ऐसा न दिखाए |
इसी अभिनेत्री ने इस्लामिक धारावाहिक "दिरिलिस एर्तुगरुल" में अलीम सुलतान का किरदार निभाया था | मुस्लिम महारानी का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री सरेआम अंडरगारमेंट्स को अपनी जैकेट हटाकर विडियो में दिखाती नजर आ रही है |
विडियो देखने के लिए टाइटल पर क्लिक करे :-
इसरा बिल्जिक ने कंपनी के साथ अपनी साझेदारी की और इन्स्टाग्राम पर विडियो शेयर किया जिसमे वे विक्टोरिया सीक्रेट के नए कलेक्शन लव क्लाउड का प्रमोशन करती हुए दिखाई पड़ रही है |
इन्स्टाग्राम पर इस विडियो को शेयर करना था कि उनके पाकिस्तानी फैन्स उन्हें नसीहत देते हुए अंडरगारमेंट्स की जगह नैतिकता का जामा पहनाते हुए दुःख जताया है कि - तुर्की अभिनेत्री ने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है |
बेल्जिक ने इससे पहले भी अपनी निजी तस्वीरों को जब पोस्ट किया तो फ्लोवर्स ने उन्हें नसीहत दी थी | इस नसीहत पर अपनी गलती न मानते हुए अभिनेत्री ने उन्हें सलाह दिया था - अगर हमारे पहनावे से उन्हें दिक्कत है तो वे उन्हें अनफ्लो कर दे |
अगर लोग उन्हें अनफ्लो हीं कर दे तो फिर वे इस तरह की पोस्ट आखिरकार किसके लिए करती है ? इन्हें अभिनेत्री बनाने वाले यहीं फ्लोवर्स होते है | रात दिन दुनियां के अभिनेता - अभिनेत्री फ्लोवर्स बढ़ाने के लिए न जाने कितनी तरकीब अपनाते है और ये फ्लोवर्स को इस तरह अनफ्लो करने की नसीहत देती है |
अंडरगारमेंट्स के विज्ञापन को जैकेट खोलकर दिखाना क्या अपनी संस्कृति को धूमिल करने जैसा नहीं है ? और सवाल सिर्फ इस अभिनेत्री का नहीं , आज दुनियां के लगभग हर अभिनेत्रियों के शरीर पर इस तरह के पोशाक अशोभनीय लगता है , मगर लोग क्या करे ! इसपर कैसे रोक लगाईं जाए यह सोंच का विषय है ! .......... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर