Breaking News
शनिवार को न्यूयॉर्क के सुपर मार्केट में हुई फायरिंग से 10 लोगो की मौत हुई , वहीं 3 लोगो के घायल होने की सूचना मिली है | जानकारी के आधार पर - टॉप्स सुपर मार्केट में ग्रोसरी स्टोर में यह गोलीबारी हुई है | यह बफेलो इलाके का सुपर मार्केट है |
हमले के बाद वहां अफरातफरी मच गई , लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर - उधर भागने लग गए |भारतीय समय अनुसार यह घटना 14 मई की रात करीब 12 बजे की है , वहीं न्यूयॉर्क में शनिवार का दोपहर के 2:30 बज रहे थे |
13 लोगो पर गोली चलाई गई है जिसमे 11 लोग अश्वेत है | घटना स्थल का इलाका भी अश्वेत बहुल इलाका है | इस फायरिंग में सिक्युरिटी गार्ड की मौत की पुष्टि की गई है | फिलहाल टॉप्स सुपर मार्केट वाले इलाके में किसी को भी आने जाने पर रोक लगा दी गई है और FBI मामले की जांच में जुटी है |
चार लोगो पर जैसे हीं हमला हुआ , उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड जो कि एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी थे स्टोर के अन्दर से हमलावर पर गोली चलानी शुरू कर दी | बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने की वजह से हमलावर बच निकला , वहीं सिक्योरिटी गार्ड उसकी गोली की चपेट में आकर मौत की नींद सो गए |
हमलावर की पहचान 18 वर्ष के पेटन एस गेंड्रोन के तौर पर हुई है | फ़िल्मी स्टाइल में यह मिलिट्री वाली हाव भाव लिए गियर्स के साथ सुपर मार्केट में घुसा | अपनी सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट व काले हैमलेट पर कैमरा लगाकर लाइव स्ट्रीमिंग करता हुआ दिखाई दिया | अभी फिलहाल इस तस्वीर को बाहर नहीं लाया गया है , परन्तु वहां उपस्थित गवाहों ने बताया है कि -हमलावर की उम्र करीब 18 - 20 वर्ष की थी , हमला करने के बाद वे अपने ठुड्डी के सहारे बन्दुक लगाकर खड़ा था |
पुलिस के 2 अधिकारी ने उससे बात की और उसने राइफल फेककर खुद को सरेंडर कर दिया | CCTV फूटेज में भी देखा गया है कि - वह बंदूकधारी सुपर मार्केट के सामने अपनी गाड़ी खड़ाकर बगल वाली सीट पर रखी हुई राइफल लेकर पार्किंग से निकलता हुआ लोगो पर हमला बोलता दिखा |
अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन की टीम शनिवार शाम से हीं आरोपी से पूछताछ करने में लगी है | FBI टीम को शक है कि - यह हमला नस्लीय तौर पर उकसावे से प्रेरित थी | अधिकारी ने कहा है कि - हम इस घटना की जांच हर पहलू को केन्द्रित कर कर रहे हैं |
टॉप्स फ्रेंचाइजी ने कहा - हमारी संवेदनाये पीड़ित परिवारों के साथ है | न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने स्थानीय अधिकारियों को मदद की पेशकश की है |
यह दुखद घटना घटने के बाद वहां उपस्थित परिजनों के परिवार के सदस्यों का आनाजाना जारी हुआ | पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर उस पर फर्स्ट डिग्री का चार्ज लगाया | राष्ट्रपति जो बाईडेन के पास फायरिंग और उसके बाद की गतिविधि व जांच की सूचना लगातार दी जा रही है |यह बात व्हाइट हाउस की प्रेस सक्रेटरी जीन पियरे ने बताया |
घटना चाहे जिस देश की हो , परन्तु आश्चर्य की बात है कि 18 वर्ष के लड़के ने 10 जीवन को लील गया | इसकी कैसी मानसिकता बनी ? और इस निर्मल मानसिकता पर किसने अपनी काली हुकूमत का राज सजाया ? जिससे प्रेरित होकर यह 18 वर्ष का मासूम मन आज पुलिस की गिरफ्त में कैद हुआ | आज इस देश के विनाश में लगे ऐसे अपराधियों की गैंग को पकड़ना और जड़ से उसका खात्मा बहुत जरुरी है | बच्चे देश के भविष्य है , इस भविष्य को अगर उम्र कैद का चोला पहना दिया जाए या फिर अपराधियों की गैंग में शामिल करने हेतु प्रेरित किया जाए तो आनेवाले कल में लोग किस दौर से गुजरेंगे और अपने देश को कौन सा नाम देंगे ! इसलिए बहुत जरुरी है अपने कल को बचाना | ............ ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर