Breaking News
हाई सिक्यूरिटी वाले भारत के राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आयी है |
दरअसल दो दिन पहले , नशे की हालत में एक लड़का और लड़की गाड़ी से रात में राष्ट्रपति भवन में दाखिल हो गए | लड़के का नाम मोहित बताया गया है , जिसकी उम्र 25 वर्ष है | वहीं लड़की का नाम अभी गुम रखा गया है |
हालाकि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है | सूचना के आधार पर हम आपको बता दे कि - सुरक्षा एजेंसियों ने इन दोनों से लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है | इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया , जहाँ से उनको जेल भेज दिया गया है |
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार ये दोनों नशे की हालत में राष्ट्रपति भवन के अन्दर घुसे थे , या फिर इसके पीछे का कारण कुछ और था |
यह घटना सोमवार की रात करीबन 9 बजे की है | पुलिस ने बताया कि लड़का गाड़ी चला रहा था और लड़की उसकी बगल वाली सीट पर बैठी हुई थी | ये दोनों राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से अन्दर घुसकर तीन बेरिकेडस पार कर लिए थे , जहाँ सुरक्षा बलो ने उन्हें पकड़ लिया |
भले हीं तीन गेट पार करने के बाद सुरक्षा बालों ने उन्हें पकड़ लिया , मगर यह एक बड़ी चूक है | ये सोंचने वाली बात है कि हाई सिक्यूरिटी से लैश इस भवन के तीन बैरिकेडस कोई कैसे पार कर गया ? उस तीनों गेट के सुरक्षाकर्मी कहाँ थे ? इस पर गौर करना निहायत जरुरी है | ....... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर