Breaking News
गृह प्रवेशम बुधवार को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5.21 लाख लाभार्थी आवास योजना का लाभ उठाने वाले है जिन्हें पक्के घर में रहने का अधिकार मिलेगा |
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे , जहाँ लाखो कच्चे घर वाले को अपने पक्के मकान में प्रवेश करायेंगे | प्रधानमंत्री विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज मंगलवार को 12:30 बजे शामिल होकर इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे |
मीडिया को इस बात की जानकारी जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने दी और कहा कि - भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2016 से देश में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी जिसमे 24 लाख 10 हजार से ज्यादा घर पूर्ण करवाए जा चुके हैं | इस योजना के अनुसार बेगा भारिया और सहरिया जनजातियों के लिए भी 23 हजार से ज्यादा आवास पूर्ण कराये जा चुके है |
केंद्र सरकार और राज्य सरकार का संकल्प है कि अब प्रदेश में कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेंगे | हर व्यक्ति के पास उनका अपना और पक्का मकान होगा | 2024 तक देश में हर व्यक्ति के पास पक्का मकान उपलब्ध करा दिए जायेंगे | पुरे भारतवर्ष में 2.28 करोड़ आवास निर्माण कराये जा चुके है जिसमे 66.98% घरो का मालिकाना अधिकार महिलाओं को दिया गया है जो संयुक्त रूप से अपने पति के साथ इस अधिकार में शामिल है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ट्विट किया - मध्यप्रदेश के मेरे ग्रामीण भाई - बहनों के जीवन में एक नया सवेरा आने वाला है | साथ हीं लिखा - 5.21 लाख परिवारों का "गृह प्रवेशम" होगा | दोपहर 12:30 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुझे इसमे शामिल होने का शुभ अवसर मिलेगा |
इस कार्यक्रम में पुरे मध्यप्रदेश में नए घरो को मिलने की खुशियों के बीच शंख , दीप , फूल और रंगोली सजाये जायेंगे | पारंपरिक उत्सव का कार्यक्रम भी किया जाना है जिसमे सबका मुंह मीठा होगा |
"एक सपना घर हो अपना" पूरा होता दिखाई पड़ रहा है | ............. ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर