Breaking News
सोमवार को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ऑटो रिक्शा पर बैठने से रोक दिया | केजरीवाल ऑटो वाले के घर डिनर के लिए जा रहे थे |
केजरीवाल अपने होटल से निकले हीं थे कि पुलिस उनके पास आ गई और उन्हें जाने से रोका और पुलिस ने उन्हें उनकी सुरक्षा हेतु अपनी भावना को दिखाते हुए उनपर अंकुश लगाया | इन दोनों के बीच तीखी बहस हुई , केजरीवाल पुलिस से नाराज होते हुए बोले - आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे है , मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए |
इस घटना का एक विडियो भी सामने आया है जिसमे केजरीवाल बोल रहे हैं कि - नेता जनता के बीच नहीं रहते इसलिए गुजरात की जनता दुखी है | हम जनता के बीच जा रहे है तो आप हमें रोक रहे हैं | आपकी इसी प्रोटोकॉल ने जनता को दुखी किया है | उनके बार - बार बोलने पर कि उन्हें सुरक्षा नहीं चाहिए , पुलिस को बीच से हट जाना पड़ा |
दरअसल अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चालको की सभा को अरविंद केजरीवाल संबोधित कर रहे थे तभी एक चालक ने उनसे अपने घर रात का खाना खाने का अनुरोध किया था जिस अनुरोध को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति देकर वचनबद्ध हुए |
विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
पार्टी के आधिकारिक हैंडल पर दोनों के बीच बातचीत का विडियो भी शेयर किया गया है जिसमे ऑटो चालक उन्हें रात का खाना खाने के लिए अनुरोध करता दिखाई पड़ रहा है जिसके बाद उनके आग्रह को स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने आने की स्वीकृति दी थी |
ऑटो रिक्शा चालक का नाम विक्रम दत्तानी है और ये केजरीवाल के बहुत बड़े फैन है | इन्होने केजरीवाल से कहा - मै गुजराती हूँ , क्या आप रात का खाना खाने के लिए मेरे घर भी आयेंगे ? यह संभव नहीं कि कोई मुख्यमंत्री हर किसी के घर खाने पर चले जाए , मगर अपने फैन्स को कोई नाराज नहीं कर सकता और यही एकता व प्यार की ज्योत अपने भारत में जलता रहा है , जलता रहेगा |
मुख्यमंत्री ने उन्हें मुस्कुराते हुए कहा - जरुर आयेंगे , पर मेरी एक शर्त है , आपको मुझे लेने मेरे होटल आना होगा | मेरे साथ पार्टी के दो सहयोगी कार्यकर्ता भी संग चलेंगे | आपके घर कितने बजे आना होगा ? विक्रम दत्तानी ने 8 बजे का समय दिया था और केजरीवाल समय के बहुत हीं पक्के व सिद्धांत व वसूल पर खड़े व्यक्ति है , इसीलिए वे निर्भीक होकर अपने फैन्स के ऑटो पर बैठ गए |
केजरीवाल गुजरात में 2 दिन के दौड़े पर हैं और अपनी जीत व लक्ष्य की तरफ कड़ी मेहनत व लगन से आगे बढ़ रहे हैं , साथ हीं जनता से अनुरोध भी कर रहे है - जिस तरह पूर्व में उन्होंने दिल्ली में मदद की उसी तरह गुजरात में भी उन्हें जीत दिलाई जाए |
गुजरात में इसी वर्ष आखिरी माह या फिर मार्च से पूर्व चुनाव होने की संभावना है , इसलिए आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ बनाने हेतु पिछले कई माह से गुजरात के दौड़े पर नजर आ रहे है |
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद वहां के मुख्यमंत्री भगवंतमान सिंह भी गुजरात दौड़े पर आये थे और लोगो के बीच अपनी एकता व भावना को प्रगट करते हुए गुजरात में अपनी पार्टी के लिए स्थान माँगा | गुजरात में 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की बात कहते हुए महिला और बेरोजगार युवा के लिए भत्ते की भी बात की है साथ हीं गुणवता पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल व शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु प्रकाश डाला |
केजरीवाल एक ऐसे निर्भीक मुख्यमंत्री है जिन्हें दिल्ली के बस में यात्रियों के बीच भी उनकी भावनाओं पर राहत पहुंचाते हुए देखा गया है | केजरीवाल अपनी कपड़ो पर विशेष ध्यान नहीं देते | कर्म ही पूजा है , इसी बात को लेकर आरंभिक दौर से उन्हें सफ़र करते देखा गया है | ज्यादा समय वे लोगो के बीच हीं खर्च करते है और उनके दुखो पर स्नेह का लेप लगाते हैं |
गुजरात के लिए ये नई बात नहीं है , केजरीवाल ऐसे हीं हैं | बिलकुल साधारण आम नागरिक की तरह , तभी लोग इन्हें इतना प्यार करते है और सम्मान देते है | खैर .......सभी पार्टियों में जीत का लक्ष्य है मगर देखना यह होगा कि भारी कौन पड़ता है ? क्यूंकि जनता के हीं हाथ में इनके जीत का दीपक है जो इनकी पार्टी में रौशनी लाएगा |
दूसरी बात - ईश्वर ने भी लिखा है किसे कब और क्या मिलेगा ? लक्ष्मी और समय सबके साथ एक जैसा नहीं होता , वक्त के साथ माहौल और असर धीमा पड़ जाता है | क्यूंकि कोई माने न माने हर दिन सूर्य डूबने के लिए हीं उगता है | वहीं आसमान में कभी चंद्रमा पुर्निमामयी बनकर सारी रात जगमगाती है तो वहीं कभी आमवस्या भी रौशनी का साथ नहीं छोड़ती | कभी सवेरा , कभी अँधेरा और फिर सवेरा यहीं जिंदगी का भी स्वरुप है | मगर एक बात तय है नेता का निडर होना बहुत जरुरी है , तभी वह जनता के दिलो में अपना स्थान बना पाएंगे और जीत उनके मुठ्ठी में होगा | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर