Breaking News
आज 11 दिसंबर शाम 7 बजकर 30 मीनट के लगभग पर धरती के पास से एफिल टावर से भी बड़ा एस्टेरॉयड गुजरने वाला है | 22 मार्च 2011 को भी ये धरती के पास से गुजर चूका है और आने वाले वर्ष 2031 में भी 2 मार्च को ये धरती के करीब से गुजर सकता है , ऐसा वैज्ञानिको का मानना है |
एफिल टावर से भी ऊँचा एस्टेरॉयड को 4660 नेरियस नाम दिया गया है , इसे खतरनाक ऑब्जेक्ट के श्रेणी में रखा गया है | वह इसलिए कि धरती कि ऑर्बिट से 74.8 लाख किलोमीटर के अन्दर से गुजरने वाला 140 मीटर से भी ज्यादा बड़ा है | इसलिए इस एस्टेरॉयड को यह श्रेणी दिया गया |
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा अबतक 10 लाख से अधिक एस्टेरॉयड की पहचान कर चूका है , जिनका अकार सैकड़ो किलोमीटर से लेकर कई किलोमीटर तक होता है | इसलिए इन्हें प्लेनेटाईडस या माइनर प्लेनेट्स के रूप में भी पहचान है |
यह सूर्य के चारो तरफ घूमने वाला चट्टानी ऑब्जेक्ट है | प्रति वर्ष हजारो एस्टेरॉयड धरती के वातावरण से गुजरते है , परन्तु टकराने से पूर्व हीं वे बिखर जाते है , जिससे धरती पर कोई क्षति नहीं पहुंचता | अन्यथा यह कई शहरों को तबाह करने की ताकत रखता है |
ये धरती से करीब 29 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरने वाले है | लोग इंतज़ार कर रहे है कि - धरती के पास से कैसे गुजरेगी आसमानी आफत वाला चट्टान | तो इसे नंगी आँखों से देखना संभव नहीं , इसे टेलिस्कोप से देखा जा सकता है | वहीं कहीं - कहीं 7 बजकर 30 मिनट पर प्रकृति व वातावरण में कुछ तो हड़कत को महसूस किया जा सकता है | मगर इस ऑब्जेक्ट से घबराने वाली कोई बात नहीं | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर