Breaking News
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चार विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया | मोहम्मद शमी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली पारी में 4 विकेट हॉल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने |
WTC के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के पहली पारी को 249 रनों पर समेट दिया | जिसका योगदान मोहम्मद शमी को जाता है | उन्होंने 76 रन देकर कीवी टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा |
न्यूजीलैंड टीम तब मजबूत स्थिति में थी , जिस वक्त उनका स्कोर 101-2 था | लेकिन पांचवें दिन के पहले सत्र में शमी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए अपने मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई | शमी ने आरंभिक सत्र में रॉस टेलर व वाटलिंग का विकेट लिया | वहीं दूसरे में भी उनका गेंदबाजी का जलवा बरकरार रहा और लंच के बाद , इस सत्र में उन्होंने कालिन ग्रेंडहोम और काइल जेमिसन का विकेट लिया , जो टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी सफलता रही |
मोहम्मद शमी का 5 साल पुराना विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
मोहम्मद शमी का 5 साल पुराना एक विडियो वायरल हो रहा है , जो उनके फैंस के द्वारा देखते हुए एक - दूसरे के बीच शेयर किया जा रहा है | क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह विडियो रोचकता से भरी है | जिसमे उन्होंने वाटलिंग को इसी अंदाज में बोल्ड किया था | 2016 में हुए भारत और न्यूजीलैंड के मैच की याद ताजा हो रही है और फैंस के बीच भी गहरा असर छोड़ रहा है |
मोहम्मद शमी बीजे वाटलिंग को गजब की गेंद पर बोल्ड किया | इनका स्विंग पकड़ने में बीजे वाटलिंग नाकाम साबित हुए और मुंह के बल गिर गए | साउथैम्पटन का यह मैदान मोहम्मद शमी के लिए खास कहा जा सकता है | यह इक्तेफाक है कि 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने इसी मैदान में हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया था और वह तारीख थी 22 जून | उस मैच में भी मोहम्मद शमी ने कुल चार विकेट लिए थे और उनकी गेंदबाजी के अंदाज पर टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराते हुए जीत का झंडा गाड़ा था | उन्होंने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये थे |
इसबार फिर 2 वर्ष बाद 2021 में भी साउथैम्पटन के हीं मैदान में 22 जून मंगलवार को 4 विकेट अपने नाम कर "मोहम्मद शमी" ऐसा इतिहास रचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने | ........ ( खेल न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर