Breaking News
सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर प्यार | प्यार के बाद साथ जीने - मरने की कसमे वादे यहाँ तक ठीक है मगर वहीं प्यार का झांसा देकर साजिश के तहत किसी प्रेमी को या प्रेमिका को उलझा देना यह ठीक नहीं |
हम बात कर रहे हैं - नोएडा की रहने वाली पायल की जिसकी शातिर दिमाग ने अपने प्रेमी को अपने साजिश में शामिल कर सलाखों के पीछे कैद करवा दिया | लेकिन इसमे सिर्फ पायल का कसूर नहीं , कसूरवार पायल का प्रेमी अजय ठाकुर भी उतना हीं जिम्मेदार है जितना की पायल | ऐसा इसलिए की दो मन तभी एक साथ मिलते है जहाँ दोनों की मंजिल एक हो तो शायद यह कहना गलत न होगा कि - ये दोनों हीं गलत दिमाग और रास्ते पर चलने वाले जोड़ी हैं | ये दोनों अभी पुलिस की कैद में अपनी साजिश के पन्ने पलट रहे हैं |
दादरी के बठपुरा गाँव की रहने वाली पायल की फेसबुक से अजय ठाकुर नामक व्यक्ति से दोस्ती हो गई | पायल की शातिर दिमाग ने अजय से सिर्फ इसलिए दोस्ती की , कि वह अपनी साजिश में अजय का साथ ले सके | पायल ने अपने माँ -बाप के सुसाईड का बदला लेने के लिए गहरी चाल चली |
पायल की बात जारी रखते हुए सबसे पहले हम आपको इनके माँ - पिता के सुसाईड का कारण बता दे तो ये दोनों क़र्ज़ के बोझ से बोझिल होकर सुसाईड किया | क़र्ज़ देने वाले इनसे अपने पैसे माँगने शुरू किये जिससे विचलित होकर ऐसा जघन्य अपराध को अंजाम देते हुए खुद की जिंदगी को समाप्त कर दिया |
इसकी चुभन पायल को थी | पायल के दो भाई भी है , ये तीनो साथ रहते हैं |
पायल की दोस्ती जब अजय से हुई तो फिर अजय का आना - जाना आरम्भ हुआ | अजय जब भी पायल के घर आता तो पायल अपने दोनों भाई के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया करती थी | नशे की हालत में दोनों बेहोश ,उन्हें कुछ पता नहीं चलता |
पायल ने अजय से कहा - हम दोनों भागकर शादी कर लेते है | इसके लिए हमें मरने का ड्रामा करना होगा तो हमारे जैसी हीं किसी एक लड़की को यहाँ लेकर आ जाओ , हम उसे मार देंगे जिससे घर वालो को पता चलेगा पायल मर गई और हमलोग अच्छी जिंदगी जियेंगे और हुआ भी यहीं |
सिटी मॉल में काम करने वाली अपनी एक परिचित को जो पायल की कद काठी की थी उसे धोखे से पायल के घर बुलाया | दोनों ने मिलकर उसके गले को काटा फिर उसे पायल का कपड़ा पहनाया | चेहरे की पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेज़ाब और गर्म तेल डाला | इस बेरहमी से एक निर्दोष की जान गई |
घटना को अंजाम देकर ये दोनों घर से फरार हुए | उधर लापता बहन की खोज में उनके भाई कॉल सेंटर पर गए ,उनके सहयोगी से पूछताछ की और उसके बाद गुमशुदगी का रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाया | पुलिस हड़कत में आई और उनकी बहन को ढूँढना शुरू किया |
पायल के कपड़े में मृत लड़की को देख वहां पर रखे सुसाईड नोट को पढ़कर उनके भाइयों ने मान लिया कि पायल ने ख़ुदकुशी की | सुसाईड नोट में लिखा था - अपनी मन मर्जी से मै सुसाईड कर रही हूँ |
पुलिस ने मृत लड़की के मोबाइल पर डायल आखिरी कॉल अजय ठाकुर का देखा और अजय को ट्रेस कर हिरासत में लिया | पुलिस की डर से अजय ने सारी बात उगल दी और पायल भी हिरासत में ले ली गई |
पुलिस ने जब पायल से एक निर्दोष को मार देने का कारण पूछा तो पायल ने बताया - 1 साल पहले मेरे माता - पिता ने सुसाईड की थी | सुसाईड का कारण था क़र्ज़ देने वाले का बार बार परेशान करना जिससे तंग आकर दोनों ने ख़ुदकुशी की | अपने माता - पिता का बदला लेने के लिए मैंने ऐसा किया ताकि हम आसानी से कर्ज देने वाले और उनके परिवार को गोली से भून सके |
यह सुन पुलिस हैरान हुई और यह घटना जिनके आँखों से गुजरा वो भी ऐसी मानसिकता पर परेशान हुए होंगे |
ऐसी घटना अक्सर देखा जा रहा है जिससे रूह कांप जाता है | बचिए और बचाइये अपने कोमल मन को , गलत का साथ कभी मत दीजिये और न गलत का हाथ पकड़िये वह घर / समाज का व्यक्ति हो या फिर कोई प्रेमी या प्रेमिका | वे खुद भी डूबेंगे और आपको भी ले डूबेंगे | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर