Breaking News
हाल हीं में डूरंग लाइन पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों देश की तरफ से गोली बारी हुई जिसमे तनाव का बढ़ना स्वाभाविक है | इसी तनाव पर मलहम लगाने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अफगानिस्तान गए थे | यात्रा से पूर्व पाकिस्तानी NSA में TTP को बढ़ावा देने के लिए भारत के खिलाफ बेबुनियाद व निराधार आरोप लगाये थे |
तालिबान सरकार के प्रवक्ता और उप सूचना और संस्कृति मंत्री जबिउल्ला मुजाहिद ने कहा है कि - वे भारत और पाकिस्तान दोनों हीं देश से अच्छे संबंध बनाना चाहते है | सूचना के आधार पर पूर्व में जो बाते छनकर सामने आई थी कि - पाकिस्तान के अनुरोध पर तालिबान भारत के साथ शायद कदम नहीं बढ़ाए | मगर तालिबान ने अपनी जरुरत को देखते हुए अपनी सोंच को विस्तृत कर बेकाबू नहीं होने दिया और कहा कि - यह समय पड़ोसी देशो के साथ मिलकर रहने और रिश्ते बेहतर बनाने का है |
भारत अफगानिस्तान की पूर्व में भी मदद करता रहा है , साथ देता रहा और तालिबानी सरकार बनने के बाद भी मदद का कदम नहीं रोका , ताकि वहां की जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें अतिरिक्त सुविधा के साथ भोजन और दवा जैसी जरुरत की चीजे मुहैया होती रहे |
भारत से काबुल दवा जा चुकी है और हजारो टन गेंहू भेजने की बात जारी है | यह गेंहू पाकिस्तान के रास्ते से होकर अफगानिस्तान जाएगा , जिसके लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बाते हो चुकी है |
एक अहम् सूचना यह भी - भारत ने अफगानिस्तान की मदद के लिए 200 करोड़ का प्रावधान निकालकर अपने कदम को आगे बढ़ाया है | भारत ने 2022 के बजट में भी इस प्रावधान का जिक्र कर दिया है | भारत हर देश की मदद करने को तैयार है ताकि पूरी दुनियां एक साथ संगठित होकर परिवार की तरह मिलकर आगे बढे | मगर कुछ देश की मंशा हीं साथ मिलकर चलने का नहीं , ऐसे में बिखर जाती है विस्तृत सोंच | परन्तु भारत दोस्ती का हाथ बढ़ाने वाले व जरुरतमंद देश के लिए कदम बढ़ाता रहा है कदम बढ़ाता रहेगा | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर