Breaking News
महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब एक पिता ने अपने 3 साल के बेटे की हत्या कर स्वयं के गले पर चाक़ू से वार कर मौत की नींद सोने की कोशिश की | सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया |
बेटे का हत्यारा पिता का नाम "गणेश विट्ठल चौधरी" हैं , ये चंद्रपुर में अपनी पत्नी काजल और 3 साल के बेटे के साथ रहता था | जानकारी के आधार पर वे अपनी पत्नी और बेटे से बहुत प्यार करता था | गणेश विट्ठल के नशे की लत से परेशान पत्नी बार - बार उसे नशा छोड़ने की सलाह देती व समझाती थी परन्तु लत से मजबूर पत्नी के सामने तो वो नशा छोड़ने को हामी भर देता परन्तु पीना नहीं छोड़ता | इस बात से पति - पत्नी में अक्सर लड़ाई भी हो जाया करती थी |
हनुमान जयंती के दिन भी कुछ ऐसा हीं हुआ | लोग बजरंग बलि की पूजा अराधना में लगे थे | काजल को आज के दिन भी पति का पीना बहुत नागवार गुजरा और वे पीने पर अपना विरोध जताई | झगड़े ने भयानक रूप लिया और गणेश के नशे की लत ने इतना आक्रोशित रूप लिया कि वे काजल को पीटना शुरू कर दिए |
इस रवैये से परेशान काजल घर छोड़कर चली गई | काजल के जाने के बाद गणेश विट्ठल तनाव में रहने लगा | अपने 3 साल के अबोध बेटे की जिम्मेदारी से तंग आकर वो परेशान रहने लगा और फिर उसने एक प्लान बनाया और अपने चचेरे नाना "भाऊ" के नाम एक पत्र लिखा - मुझे और मेरे बेटे को एक हीं अर्थी पर ले जाया जाए और दोनों को एक हीं गढ्ढे में दफनाया जाए | मेरे बाद मेरे बेटे का ख्याल रखने वाला कोई नहीं इसलिए मै उसे अपने साथ ले जा रहा हूँ , मुझे माफ़ कर दो | ये मेरी बड़ी गलती है - OK , Good By , I Love You बेटा ........ Sorry मै जा रहा हूँ |
पत्र लिखने के बाद गणेश विट्ठल ने अपने मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और स्वयं के गले पर चाकू से वार किया |
चंद्रपुर के SP रविन्द्र सिंह परदेशी ने कहा - इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है | प्राथमिक जांच से पता चला है कि पत्नी के घर छोड़कर जाने से वे तनाव में रहता था इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया |
गणेश विट्ठल घायल अवस्था में अभी अस्पताल में भर्ती है |
इस घटना को महसूस कर अनुभव कुमार की फिल्म "थप्पड़" याद आई | किसी भी लड़ाई झगड़े में अक्सर ये देखा जाता है - पति पीने वाला हो या न पीने वाला , पत्नी के मुंह खोलने पर अपनी शक्ति का रुतबा थप्पड़ या लात - जूत्ते से दर्शाते हुए अपने इंसानियत पर एक प्रश्न चिन्ह छोड़ जाता है जो भविष्य के लिए ठीक नहीं मगर ऐसी पत्नी से भी हम कहना चाहेंगे - जिसे आपने जन्म दिया उसे तन्हा छोड़कर क्यूँ चली गई ? जिसने आप पर हाथ उठाया वो आपके बच्चे के साथ भी बहुत कुछ गलत कर सकता है | पति - पत्नी के झगड़े में उस मासूम का क्या कसूर जो अकाल मृत्यु की गोद में समाने पर मजबूर हुआ क्यूंकि वह पिता के दरिंदगी से बचकर भाग नहीं सकता था |
रिपोर्टर