Breaking News
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में कल शाम 8 बजे एक 2 सीटर विमान खेत में जा गिरा , जिसमे 2 पायलट सवार थे |
धनीपुर मिनी एयरपोर्ट पर कुछ कंपनी छात्रो को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण देती है | ऐसे में 2 सीटर पायनियर फ्लाइंग एकेडमी का एक प्रशिक्षण विमान हादसे का शिकार हुआ | पायलट को कोहरे के कारण रनवे दिखाई नहीं पड़ा और विमान एयरपोर्ट से सटे पिलखोनी गाँव के खेत में जा गिरा | यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ | यह घटना महुआ खेड़ा थाना के पास अलीगढ़ एयरपोर्ट की है |
विस्तार से बता दे तो - विमान क्रेश का यह मामला अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के पिलखोनी गाँव का है , जहाँ ट्रेनिंग ग्लाइडर VT-AMU को हवाई पट्टी पर लैंड करना था , मगर विमान खेत में लैंड हो गया और 150 मीटर से अधिक दूरी तक घिसटता चला गया और तेज आवाज के साथ क्षतिग्रस्त हो गया | इसी बीच दोनों पायलट विमान से कूद पड़े | शुक्र है कि खेत में मिट्टी होने के कारण विमान में आग नहीं लगी और न हीं किसी भारी पत्थर से टकराया |
विमान को दो पायलट मिलकर उड़ा रहे थे | दोनों पायलटों के घायल होने की खबर मिल रही है | दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है | पायलट का नाम सुरेन्द्र कुमार और ट्रेनिंग पायलट का नाम अरुण कुमार बताया जा रहा है | अभी दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है |
देश के उत्तरी - पूर्वी इलाके में सर्दी का आलम छाया है | कराके की जोरदार ठंढ की वजह से आलम धुँआ - धुँआ है |
सूचना के आधार पर पायनियर क्लब के मैनेजर ने बताया है कि - दो ट्रेनी शाम के समय उड़ान के लिए गए थे | इसमे सुरेन्द्र पायलट और अरुण यादव शिक्षार्थी थे | विमान क्षतिग्रस्त हो गया है | हादसा होने के बाद शनिवार को इसकी जानकारी DGCA को हुई तो दिल्ली से जांच के लिए घटना स्थल पर टीम पहुंची | तीन - चार घंटे की जाँच के दौरान निष्कर्ष सामने आया कि - यह हादसा कोहरा के कारण हुआ है |उन्होंने कैप्टन और प्रशिक्षु का बयान भी लिया | वहीं खेत में लैंड हुए विमान को कई हिस्से में खोला गया और वापस एयरपोर्ट लाया गया |
एयरपोर्ट पर तैनात एकेडमी के अधिकारीयों के साथ उनके सदस्य इस हादसा को लेकर काफी चिंतित हुए | हर किसी के मुंह से सिर्फ एक ही बात निकली - गनीमत है कि विमान रनवे की बाउंड्री वाल से नहीं टकराया , अन्यथा विमान में आग लगने के साथ हीं उसकी धज्जी उड़ जाती और पायलट का बचना भी मुश्किल हो जाता | ऊपर वाले का शुक्रिया कि बड़ा हादसा होने से बच गया |
इससे
पूर्व 17 मार्च 2021 में एक मिग - 21 बाइसन विमान भी सुबह के समय क्रेश हो
गया था | यह विमान ग्वालियर एयर बेस पर प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ था |
लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार हो गया | साथ हीं IAF ने ग्रुप कैप्टन ए०
गुप्ता को खो दिया जिसका मलाल देश को आज भी है | .... ( न्यूज़ :- भव्याश्री
डेस्क )
रिपोर्टर