Breaking News
जुड़वा भाई सांता और बांता स्कूल में पढ़ने गए | टीचर ने दोनों को अपना - अपना परिचय लिखने के लिए कहा | दोनों भाई लिखकर टीचर को नोट बुक दे दी |
टीचर गुस्से में :- तुम दोनों ने अपने अपने पिता का नाम अलग अलग क्यूँ लिखा है ?
सांता :- सर इसलिए कि , कहीं आप ऐसा न कह दे कि हम दोनों ने नक़ल कर के लिखा है |
टीचर :- गोलू तुम जब तनाव में होते हो तो क्या करते हो ?
गोलू :- कुछ नहीं सर , चुपचाप मंदिर चला जाता हूँ |
टीचर :- अरे वाह ! तब तो वहां खूब ध्यान ब्यान लगाकर भगवान को देखते होगे |
गोलू :- नहीं सर , मै तो वहां लोगो के जूत्ते - चप्पल मिक्स कर देता हूँ और फिर ध्यान से सभी को अपना - अपना चप्पल ढूंढते हुए देखकर मेरा तनाव ऐसे हीं समाप्त हो जाता है |
पप्पू ने अपने पापा से पूछा :- पापा ये साढू कौन सा रिश्ता होता है ?
पिता :- जब कोई दो आदमी एक हीं कंपनी से अलग अलग प्रोडक्ट खरीदकर ठगे जाते है , तो वे साढू कहलाते है |
तभी मम्मी आ गई और उस समय से अभी तक पापा चुप है |
( सोशल मीडिया के सौजन्य से :- भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित )
रिपोर्टर