Breaking News
बहुचर्चित अभिनेता जो साउथ फिल्म के सुपरस्टार है , साथ हीं बॉलीवुड फिल्मों से भी अपनी अभिनय का लोहा मनवाकर लोगों का दिल जीता , अभी वे राजनीती में भी सक्रीय है , जिन्हें लोग एक नेता के रूप में भी जानने लग गए है , इनका नाम है कमल हासन |
कमल हासन जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म एक दूजे के लिए में अभिनय कर लोगों के मन पर एक तहलका मचा दिया था | इन दिनों वे यूएस ट्रिप से वापस लौटे है कोरोना लेकर | यूएस से लौटने के बाद उन्हें हल्की खांसी थी , जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया , तो वे Covid पोजेटिव पाये गए |
कमल हासन की टीम ने इस बात की पुष्टि की है , साथ हीं स्वयं अभिनेता ने भी लोगों को बताया है कि - वे स्वयं अभी आइसोलेशन में है | कमल हासन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा - यूएस ट्रिप से लौटने के बाद मुझे थोड़ी खांसी थी , टेस्ट करवाया तो मुझे पता चला कि मुझे कोरोना हो गया है | मै अभी आइसोलेशन में हूँ | अब समझ में आ रहा है कि - पैंडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ है , मै आग्रह करता हूँ कि आप सभी सुरक्षित रहे |
जहाँ किसी सेलेब्रिटी के तकलीफ की बात हो , तो उनकी फैंस की जान निकल पड़ती है | लोग दुआ कर रहे है कि - जल्द ठीक हो जाए | कुछ ने कहा कि - कमल हसन के बीमार होने पर बिग बॉस कौन होस्ट करेगा ? आदि ... |
मगर दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो भारत में कोरोना का गिना चुना रूप जो धीरे - धीरे दस्तक दे रहा है और भारत के लोग इससे परेशान हुए जा रहे है | अमीर लोग विदेशों का भ्रमण आसानी से कर वहां से अपने साथ बहुत कुछ अन्य तरह का हवा - पानी भी अपने साथ में लेकर आ जाते है , बाद में देश को इसे भुगतना पड़ जाता है | इससे तो अच्छा था - कुछ महीने / साल लोग अपने देश में हीं सुरक्षित रहकर अपने देश की सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते |
हिंदी
सिनेमा के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजा जा चूका है , साथ हीं उन्हें कई
फिल्म फेयर और नेशनल अवार्ड भी मिले है | भारत के लोग और उनके फैंस की
दुआएं उन्हें बहुत जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से कर रहे है | ..... (
न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर