Breaking News
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत सहित सिंगर अदनान सानी व फिल्म मेकर एकता कपूर को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया | यह पुरस्कार समारोह सोमवार को नई दिल्ली में समपन्न हुआ |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कंगना राणावत , अदनान सामी , हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल सहित कई अन्य हस्तियों को भी राष्ट्रपति ने पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया | इनके साथ हीं पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज , पूर्व मंत्री अरुण जेटली को पद्म विभूषण और बैडमिन्टन खिलाड़ी पी वी सिन्धु को पद्मभूषण से नवाजा गया | रामनाथ कोविंद ने 2020 के पद्म पुरस्कार वितरित किये है , जिसमे पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले सिंगर स्वर्गीय एस पी बालासुब्रमण्यम भी शामिल है |
पूर्व कबिनेट मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस को भी मरणोपरांत पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया | पद्मविभूषण के सम्मान से शास्त्रीय गायक छनुलाल मिश्र को भी सम्मानित किया गया |
अदनान सामी ने कहा है कि - मै यह पुरस्कार अपने माता - पिता को समर्पित करना चाहता हूँ | वे भावविहल होते हुए कहा कि - कभी कभी अपने पास स्वयं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं होते | सबसे पहले सरकार को धन्यवाद और लोगों को भी जिन्होंने मुझे इतना प्यार देते हुए यह सम्मान दिलाने के काबिल खड़ा किया | यह सिर्फ सम्मान नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है , जिससे मै हर संभव प्रयास करूँगा कि अच्छा परफॉर्म करता रहूँ और लोगों के दिलों में इसी तरह हमारा प्यार बना रहे |
कंगना राणावत ने मीडिया के सामने कहा कि - अक्सर मै सामाजिक और राजनितिक मुद्दों पर सोशल मीडिया पर अपनी राय देती हूँ , जिससे की अभी भी मेरे खिलाफ कई क़ानूनी मामले दर्ज है | लोग मुझसे पूछते है - मुझे ये सब करने की क्या जरुरत है ? इससे मुझे क्या मिलता है ? यह आपका काम नहीं है आदि ... आदि ..... !
आज यह पुरस्कार उन सभी सवालों का जवाब बनकर सामने आ गया | पद्मश्री के रूप में मुझे जो सम्मान मिला है , वह बहुत सारे लोगों का मुंह बंद कर देगी | उन्होंने आगे कहा - मै कृतज्ञ हूँ | कंगना ने अपनी शुरूआती दौर की बाते भी शेयर करते हुए कहा कि - मुझे सफलता का स्वाद चखने में आठ - दस साल लग गए | लेकिन जब मै सफल हो गई , तो मुझे मजा नहीं आया | मैंने अपना कैरियर बहुत छोटी उम्र में शुरू किया था | मैंने आईटम नम्बर्स , फेयरनेस प्रोडक्ट्स , फेमस मेल लीड एक्ट्रेस और प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्मों में काम का बहिष्कार किया | मैंने जितना पैसा कमाया , उससे ज्यादा तो मेरे दुश्मन हीं बन गए |
सरकार को धन्यवाद देती हूँ कि मुझे एक आदर्श नागरिक होने का पुरस्कार मिला है | एक कलाकार के नाते मुझे बहुत ज्यादा सम्मान , प्यार , इकनौलेजमेंट पुरस्कार बहुत मिले है , लेकिन आज पहली बार एक आदर्श नागरिक होने के नाते यह पद्मश्री पुरस्कार मिला है | मै इस देश की जनता और सरकार की बहुत आभारी हूँ |
कंगना राणावत सिल्क की साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति को रिप्रजेंट कर रही थी | बहुत हीं खुश और आकर्षण का केंद्र बनी रही जबतक कि समारोह चलता रहा | कंगना ने प्रफ्फुलित होते हुए कहा कि - मै ये सम्मान हर उस महिला को समर्पित करती हूँ , जो सपने देखने की हिम्मत करती है | पुरस्कार पाते हीं कंगना राणावत ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए विडियो डाला , जिससे फैन्स काफी प्रभावित हुए और उन्हें शुभकामनायें दे रहे है | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर