अंकित कालरा और इंशा घई की जोड़ी बिछड़ गई | आखिर अंकित की मौत का कारण ! Bhavyashri News | Ankit Kalra Death News
- by Admin (News)
- Aug 24, 2024
इन्स्टाग्राम पर अक्सर विडियो शेयर करनेवाली जोड़ी अंकिता व इंशा एक दूसरे से बिछड़ गए | बीते 19 अगस्त को अंकित की मौत की खबर इनके चाहनेवालो में भूचाल सा ला दिया |
एक मशहूर गीत जो काफी पुरानी फिल्म की है जो मुझे याद आ गया जिसके बोल हैं - दो हंसो का जोड़ा बिछड़ गयो रे , गजब भयो रामा जुलम भयो रे | इस दर्द भरे गीत को सुनकर आह ! निकल जाता है | दर्द होता है , पीड़ा उठती है और तब आँखों से अविरल धारा बह जाता है | शायद गम को बहा देने का यह तरीका ईश्वर ने दो आँखों को देकर रास्ता दिखा दिया , नहीं तो गम सागर बह जाने का रास्ता भला कहाँ मिलता !
19 अगस्त को कुछ ऐसा हीं हुआ जब सोशल मीडिया का पोपुलर जोड़ा "अंकित कालरा और इंशा घई" एक दूसरे से जुदा हो गए | 29 साल की उम्र में अंकित का निधन होना उनके फैंस के लिए एक सदमा से कम नहीं है लेकिन उनसे कहीं ज्यादा तड़प अब इंशा घई को झेलना होगा तमाम उम्र घुट घुटकर जिनका सबकुछ लुट गया बर्बाद हो गया |
ऐसा इसलिए कि अंकित और इंशा दोनों पति पत्नी थे | साल 2023 के फ़रवरी में दोनों परिणयसूत्र में बंधकर एक दूसरे के साथ तमाम उम्र जीने की कसमे खाई मगर अफ़सोस अब यह जोड़ा बिछड़ गया जिसका मिलना अब इस जिंदगी में संभव नहीं |
अंकित के निधन का कारण तो पहले खामोश रहा जिसके बाद लोगो की बेचैनी ने इंशा घई को स्पष्टता देने पर मजबूर किया परन्तु अभी भी सच क्या है कुछ कहा नहीं जा सकता मगर जहाँ तक लोगो ने महसूस किया और बाते सामने आई तो यह दोनों दो तरह की बाते हैं |
इंशा ने सोशल मीडिया के द्वारा बताया कि अंकित का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है इनका पिछला कोई मेडिकल स्टोरी नहीं था | सबकुछ अचानक से हो गया | अंकित को सोते हुए दिल का दौड़ा पड़ा और उसकी मौत हो गई मगर बातें इतनी पर थमेगी नहीं , जोड़ तो पकड़ेगा | अगर कुछ ऐसा है तो मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा हीं फैंस व लोगो को संतुष्ट कर सकता है | इनके फैंस तभी शांत होंगे अन्यथा इंशा के प्रति लोगो की बेचैनी थमनेवाली नहीं |
किसी सेलेब्स को जमी से आसमान तक पहुंचाने वाले फैंस होते हैं इसलिए इनका पूरा अधिकार होता है कि सेलिब्रेटी की मौत कैसे हुई जानना ? और कारण जानने में आपत्ति भी क्या है ! ऐसा इसलिए कि इंशा की बात सुनकर लोग शांत नहीं होंगे |
अंकित का आखिरी पोस्ट जो इन्स्टाग्राम पर देखा गया वह अब वायरल हो रहा है जिसमे अंकित किसी स्ट्रगल को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे थे | कहीं इस पोस्ट में मरने का हिंट तो शामिल नहीं था | निधन से 5 दिन पूर्व उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ इसे शेयर किया | आखिर वह अटपटा सा कैप्शन क्या था ? जो फैंस को सोने नहीं दे रही |
अंकित ब्लैक शर्ट में गोगल्स लगाकर कार में बैठे नजर आ रहे हैं | बेहद हैंडसम मगर चेहरे पर चिंता की झलक | उन्होंने लिखा - "आज आप जिस स्ट्रगल में हैं वो आपको कल के लिए शक्ति देगा" आखिर यह पोस्ट किसके लिए था !
अंकित के मरने के बाद इंशा का यह पोस्ट जिसे जोड़कर देखे तो यह मौत कुछ न कुछ ख़ामोशी छोड़ने को व्याकुल है | इस ख़ामोशी के पीछे जरुर कोई कहानी है जिसे इंशा बता नहीं रही या बताना नहीं चाहती | फरवरी 2023 में विवाह हुआ था , दोनों पुराने दोस्त थे | इन्स्टाग्राम पर अक्सर मस्तीभरा विडियो शेयर किया करते थे |
इंशा ने अंकित का फोटो शेयर कर लिखा -
अंकित कालरा की याद में ......... 24 - 3 - 1995 ------ 19/4/2024
मुझे एक दिन पीछे ले चलो , मै वादा करती हूँ कि मै चीजे अलग तरह से करुँगी ! वापस आओ बेबी प्लीज ? मुझे तुम्हारी याद आ रही है |
21 अगस्त को उनकी मौत की खबर आई तो लोग हैरान व परेशान हुए | जानकारी के आधार पर आपको बता दे कि तब इनके मौत का कारण स्पष्ट नहीं था | उनके फैंस के बीच इतनी कम उम्र में दुनिया से चले जाना आश्चर्यभरा था | पिछले वर्ष विवाह बंधन में दोनों का बंधना और इस कदर का पोस्ट फैंस को आश्चर्य में डाल रहा हैं |
फन्नी विडियो और फोटो शेयर करना अंकित की आदत में शामिल था जिससे पता चलता है कि वे दिल के भी ईमानदार हीं रहे होंगे | अंकित इंशा के साथ मिलकर ब्लॉग बनाते थे | उनके 19.8K फ़ॉलोअर्स हैं जो आज गमगीन हुए |
खबर दूर तलक सदमे को बहा ले गया | बाते बढ़ती हुई देख इंशा ने लिखा - मुश्किल घड़ी में लोग परिवार का साथ नहीं दे सकते या सपोर्ट नहीं कर सकते तो प्लीज झूठी खबरें तो न फैलाएं |
अब चलते - चलते इतना बताना भी जरुरी है -
दोस्ती तक तक बिजनेस ठीकठाक चलता है वहीं जब दोस्ती रिश्तो में बदल जाते हैं तो इनदिनों बहुत सारी खबर इंसान को परेशान कर आश्चर्य में डाल देता है | सोशल मीडिया पर छोटे या बड़े विडियो बनानेवाले जोड़ी में एक ऐसे जुदा हो जाते हैं जैसे कि अंकित | आखिर क्या कारण है , फैंस तो जानना हीं चाहेंगे न !
अंकित अब लोगो के बीच एक याद बनकर रह गए | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )

रिपोर्टर
Admin (News)