कोलकता में ज्वेलर्स व्यापारी शांतिलाल वैध का आरोपी ने अपहरण कर 25 लाख फिरौती ली और फिर हत्या कर दी - Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Mar 03, 2022
आये दिन फिरौती और हत्या जैसी घटना नजर के सामने से होकर गुजरती रहती है | सरकार और प्रशासन द्वारा आरोपियों पर सख्त से सख्त कदम उठाया जाता है उसके बावजूद क्राइम दर घटना तो दूर दिन पर दिन बढ़ता हीं जा रहा है |
कोलकाता के ज्वेलर "Kolkata Based Jeweler" के मालिक शांतिलाल वैध का पहले अपहरण किया गया और फिर उसके बाद फिरौती मांगी गई | सेटेलमेंट के तौर पर 25 लाख में यह मामला तय हुआ , जहाँ आरोपी ने 25 लाख रुपया लेने के बाद भी शांतिलाल वैध की हत्या कर दी और फिर वह फरार हो गया |
सूचना के आधार पर - कोलकाता में ज्वेलर शांतिलाल वैध का आरोपी विशाल शर्मा ने 14 फ़रवरी 2022 यानि वैलेंटाइन डे के दिन अपहरण कर लिया और उसके बाद आरोपी ने परिवार को फोन कर शांतिलाल को छोड़ने के एवज में 1 करोड़ रुपये का डिमांड किया |
दोनों पक्षों में बातचीत के बाद यह मामला 25 लाख में जाकर सेटेलमेंट हुआ जिसके बाद परिवार वालो ने विशाल शर्मा को 25 लाख रुपया दे दी | परन्तु पैसा लेने के बाद भी क्रूर और निर्दयी विशाल शर्मा शांतिलाल वैध का गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद वह राज्य से बाहर फरार हो गया |
सूचना मिलते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जाँच पड़ताल शुरू कर दी | साथ हीं आरोपी विशाल शर्मा के बारे में बताने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम भी दिए जाने का एलान किया गया |
मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के बाद गुजरात एटीएस को जानकारी दी गई थी कि - ह्त्या का आरोपी विशाल शर्मा अहमदाबाद के रायपुर इलाके के किसी होटल में रुका है | पुलिस जब होटल में पहुंची तो पता चला कि - वह कमरा छोड़कर जा चूका है | अहमदाबाद में होटल से निकलकर आरोपी विशाल शर्मा महाराष्ट्र के शिर्डी चला गया और अपना नाम बदलकर इधर - उधर घूमता रहा | गुजरात एटीएस की टीम महाराष्ट्र पहुंचकर विशाल शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है और अब उसे कोलकाता पुलिस के हवाले कर दिया गया है | ........ ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )

रिपोर्टर
Admin (News)