Breaking News
"मधुबन में राधिका नाचे" इस भक्ति गीत पर पोर्न स्टार सनी लियोन के अश्लील डांस जब चर्चा का विषय बना , तो वृन्दावन के प्रख्यात कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर महारज सिर्फ नाराज हीं नहीं हुए बल्कि क्रोधित भी हुए और मुंबई में आयोजित श्रीमद भागवत कथा जो "विश्व शांति सेवा समिति" द्वारा आयोजित की गई , आयोजन में उन्होंने हिंदूवादी पार्टियों से तीखे सवाल पूछ बैठे |
पार्टी का नाम तो उन्होंने अपनी जुबान पर नहीं लाया , परन्तु हिंदुत्व पार्टी होने का दावा करने वाले पर तीखी कटाक्ष कर उन्होंने अपनी बातो को समझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और साथ ही कहा कि - अगर आप हिंदुत्व पर कार्य करते है , तो राधा रानी का अपमान होने पर आवाज भी उठानी चाहिए | राधा रानी का नाम लेकर अंग प्रदर्शन कर अश्लील हाव - भाव कर आपत्तिजनक ढंग से डांस देखकर भी हिन्दू समाज चुप क्यूँ बैठा है ?
तीर निशाने पर छोड़ते हुए बोल दिया - की अगर ऐसा डांस किसी मुस्लिम या इसाई धर्म के प्रसिद्द देवी - देवता के नाम पर हुआ होता , तो क्या वह समुदाय चुप बैठता ? यह सवाल करते हुए फिर वार किया - हमारा हिन्दू समाज , हमारे धर्म , देवी - देवतओं के सम्मान की रक्षा / सुरक्षा करने से पीछे क्यूँ ?
यह सवाल इसलिए किया गया - सनी लियोन ने राधा रानी और श्री कृष्ण जी का नाम लेकर अश्लील डांस को प्रस्तुत किया | उन्होंने साफ शब्दों में यह कहा - हम अपनी राधा रानी का अपमान कदापि बर्दाश्त नहीं कर सकते | लोगों में हिंदुत्व और जमीर बचा है या मर गया है ! कहते हुए - तीखा सवाल छोड़ दिया |
देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि - देश बचाने के लिए और अपनी देवी - देवताओं एवं हिंदुत्व की रक्षा के लिए राज्य और केंद्र सरकार को आगे आने की आवश्यकता है और सही समय पर सही निर्णय लेकर इस मुहीम पर अंकुश लगाना उचित होगा |
डॉक्टर बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के लिखे संविधान के अनुरूप चलने के सवाल पर कहा कि - देश बड़ा या फिर सेकुलरिज्म ! देश को बचाने के लिए चाणक्य नीति की जरुरत है और हमारे देश में ऐसे चाणक्य होने चाहिए जो अपनी जान की परवाह न कर देश की रक्षा के लिए कदम बढ़ाये | हमारी आने वाली पीढ़ी को सनातनी बनाना जरुरी होगा और यह तभी संभव है जब हमारे नेता और सरकार इस अश्लीलता पर ध्यान देकर इस पर अंकुश लगाए |
आज अधिकांशतः लोग भ्रष्टाचारी और वैविचारी हो गए है | अपनी संस्कृति को वापस लाना और अश्लीलता से देश को बचाना निहायत जरुरी है | इसलिए हिन्दूराष्ट्र बनाने के लिए एक बहुत बड़ी मुहम चलाने की जरुरत होगी |
वो पार्टी जो हिंदुत्व का दावा करती है , वह आख़िरकार चुप क्यूँ है ? और राधा रानी और श्री कृष्ण गीत को अश्लीलता में पिरोंकर पेश करती सनी लियोन की वो डांस जो धार्मिक रूप से हर ह्रदय को छलनी कर रहा , आज ये पार्टी खामोश क्यूँ है ? ...... ( न्यूज़ / फीचर :- आदित्य , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर