Breaking News
छतीसगढ़ में बीते गुरुवार की देर रात , एक महिला ने अपने 5 बेटी के साथ , चलती ट्रेन के सामने आकर ख़ुदकुशी कर ली |
इमलीभांठा नहर पूल के पास , सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी | गुरुवार की सुबह लगभग 50 मीटर तक सभी के शव विक्षिप्त हालत में थे | पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर , बिखरे शव को एकत्रित कर ट्रैक से हटवाया और रेलवे को भी सूचना दी कि इस लाइन पर आवागमन के लिये ट्रेन पर अंकुश लगा दे , ताकि उस स्थान की साफ़ - सफाई की जा सके |
पुलिस के तहकीकात के बाद पता चला कि , मरने वाली महिला का नाम उमा साहू है , उम्र 45 वर्ष और ये बेमचा की रहने वाली है | इसके पति को शराब पीने की लत है , जिससे वे प्रतिदिन शराब पीकर नशे की हालत में झगडा करता | बीते बुधवार को भी ऐसा हीं हुआ , उसका पति तेजराम साहू शराब पीकर आया और पत्नी से लड़ना शुरू कर दिया | लड़ाई इतनी बढ़ गई कि उमा साहू अपनी 5 बेटियों को , जिसकी उम्र 10 वर्ष से 18 वर्ष के बीच है और नाम भी बहुत हीं प्यारा रखा था | बड़ी का अन्नपूर्ण ( 18 वर्ष ) , यशोदा ( 16 वर्ष ) , भूमिका ( 14 वर्ष ) , कुमकुम ( 12 वर्ष ) और तुलसी ( 10 वर्ष ) को लेकर घर से बाहर निकल गई |
गुस्सा इतना भयावह कि महिला ने अपना आपा खोते हुए न आगे देखा न पीछे और लिंक एक्सप्रेस की चलती ट्रेन के सामने सभी के साथ कूदकर जान दे दी | शव से ऐसा लगता है कि - दो बेटियों को पहले फेंका और तीन बेटियों के साथ खुद कूद पड़ी | क्यूंकि बिखरे हुए शव यहीं सबूत दे रहे थे | सूचना के आधार पर ये सभी बाते बताते हुए पुलिस ने दुःख प्रगट किया और तहकीकात करके महिला व बच्चों की पहचान कर ली |
इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख जताते हुए कहा कि - महिला व 5 बेटियों की मौत की खबर बहुत दुखद है | उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिया है कि - वो घटना की पड़ताल कर उचित व आवश्यक करवाई करे |
अब राजनीति करने वालों को भी एक मुद्दा मिल गया | जान किसी की गई , मगर उंगली उठा दी सरकार पर | ऐसे में प्रतिपक्ष के नेता धर्मलाल कौशिक ने कहा - जब से कांग्रेस की सरकार बनी , परिवार के परिवार आत्महत्यायें कर रहे हैं | ऐसी घटनाएं प्रदेश के लिए ठीक नहीं है | बहुत सारी घटनाएं प्रदेश में आर्थिक तंगी और शराब के कारण हो रही है , इसके बारे में सरकार को सोंचना चाहिए |
इस घटना की जांच के लिए , भाजपा की ओर से प्रतिनिधि मंडल अपना रिपोर्ट सौंपेगी | पूर्व मंत्री राजेश मुनत ने कहा कि - एक परिवार में 6 लोगों की मौत , जांच का विषय है | उस परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए |
मौत के बाद लाशों पर लोग नए कपड़े डाल रहे हैं | पति ने कहा - हम तो शराब पीते है , उसे सोंचना चाहिए , खैर ..... |
सवाल पति के शराब पीने से और महिला के गुस्से के कारण 5 बच्चों की मौत हुई | सर्वप्रथम तो , देश में शराब पर हीं रोक लगनी चाहिए | ताकि न शराब रहेगा न लोग नशा करेंगे | दूसरी बात किसी भी महिला के लिए , वगैर सोंचे - समझे 5 बच्चों के साथ जघन्य अपराध करने हेतु कदम बढ़ाना , बहुत बड़ा नाइंसाफी है | जन्म देने का यह मतलब नहीं कि उसे जान से मार दे , अलग रहकर भी बहुत कुछ सफ़र किया जा सकता था | इस लड़ाई पर जान देने की जरुरत नहीं थी | फिर भी , इसके लिए तो सभी पार्टी व सरकार को एक जुट होकर सोचना पड़ेगा कि , पुरुष जो महिलाओं पर अत्याचार करते है , उसपर रोक लगा दी जाए | एक दूसरे पर कटाक्ष करने से बेहतर है कि उनके लिए सोंचा जाए , चूकि यह सिर्फ छतीसगढ़ का सवाल नहीं , सवाल पुरे भारतवर्ष का है | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर