Breaking News
अगर आप कभी हवाई यात्रा किये है तो इस बात को जानते होंगे कि - यात्रा के दौरान कई सारी ऐसी चीजे है जिसे लेकर हवाई जहाज के अन्दर कोई भी यात्री प्रवेश नहीं कर सकता | इसी में एक नाम है "थर्मामीटर" का भी |
जी हाँ , हम उसी थर्मामीटर की बात कर रहे है जिसका इस्तेमाल बुखार की टेम्प्रेचर मापने के लिए किया जाता है |लगभग 99% लोग इस बात से से अनभिज्ञ है कि - आखिर क्या कारन है कि हवाई जहाज के अन्दर थर्मामीटर जैसी उपकरण कोई रखने की इजाजत नहीं होती , जबकि अक्सर व्यक्ति इस उपकरण को अपने साथ लेकर चलते है |
प्लेन के अन्दर थर्मामीटर पर बैन सिर्फ यात्री के लिए ही नहीं है , बल्कि इसे लेकर कोई भी प्लेन के अन्दर नहीं जा सकता है , चाहे वो पायलट हो या फिर क्रू मेंबर या फिर मेडिकल स्टाफ सभी के लिए निषेध है |
तो चलिए अब हम आपको इसके पीछे की सच्चाई बता देते है -
दरअसल इस बात को आप सभी जानते है कि - थर्मामीटर में पारा मौजूद होता है यानी मरकरी जो की एल्युमिनियम का बहुत बड़ा दुश्मन है | एल्युमिनियम के सम्पर्क में पारा आते हीं ज्वलनशील बन जाता है जिससे आग लगने की संभावना होती है और इस बात से आप अनभिज्ञ नहीं कि हवाई जहाज में सबसे अधिक मात्रा में एल्युमिनियम का हीं इस्तेमाल किया गया होता है |
अगर यह थर्मामीटर किसी भी गलती से हवाई जहाज के अन्दर टूट जाता है तो यह मिनटों में पूरी विमान को जलाकर राख कर देगा | क्यूंकि पारा या मरकरी का यह गुण है कि - वह एल्युमिनियम के संपर्क में आते हीं उसे नष्ट करना शुरू कर देता है परन्तु खुद नष्ट नहीं होता |
तो अब आप समझ गए होंगे कि - हवाई जहाज के अन्दर थर्मामीटर लेकर जाने की इजाजत क्यूँ नहीं दी जाती ?
एक बात और शायद ! हो सकता है आपके मन में यह सवाल उठ रहा हो कि - अगर फ्लाइट्स में थर्मामीटर बैन है तो फिर उसमे मौजूद मेडिकल स्टाफ या फिर कोई यात्री बुखार लगने पर अचानक बुखार की टेम्प्रेचर को कैसे नाप सकता है ?
तो हम आपको बता दे कि - पहले से हीं कई सारे ऐसे उपकरण मिलते रहे है जिसका इस्तेमाल बुखार की टेम्प्रेचर को मापने के लिए किया जाता रहा है और सबसे बड़ी बात इसमे पारा का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता और दूसरी बात आज तो मार्केट में कई सारे ऐसे इलेक्ट्रिक मशीन आ चुके है जिसकी सहायता से शरीर की गर्मी को मापा जा सकता है | .......... ( टेक्निकल जानकारी :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर