Breaking News
रविवार की रात पुणा - अहमदाबाद हाईवे पर बस व कार में जबरदस्त टकराहट जिसमे बस चालाक की मौत हुई और 22 लोगो के घायल होने की सूचना है , घायलो में कई एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है |
यह हादसा शिरुल तहसील के बजरंगवाड़ी इलाके में हुआ | हादसा की स्थिति और अनियंत्रित होती हुई कार होटल के CCTV कैमरे में कैद हो गया | सामने से आ रही बस को एक अनियंत्रित कार डिवाईडर को तोड़ते हुए बस से जा टकराई | टक्कर इतनी तेज थी कि बस पलट गई और घिसटते हुए वहां खड़ी एक कार को लिए होटल में घुस गई जिससे होटल को भी नुकसान का सामना करना पड़ा | मगर वहां किसी भी तरह की इंसानी खतरे के विषय में जानकारी नहीं मिली |
पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ उन 22 लोगो को शिरुल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया | इस दुर्घटना में कार की स्थिति इस कदर दिखाई पड़ रही है जिसे देख लोग भौचक है |
पुलिस ने कार चालक की लापरवाही और यातायात नियमो के उलंघन करने के आरोप में ड्राईवर पर शिकारापुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है | हादसे के कारण करीब 2 घंटे तक पुणा - अहमदाबाद हाईवे बाधित रहा |
कार ड्राईवर के इस चुक के कारण बस ड्राईवर की मौत हुई , वहीं 22 लोग जिंदगी की वापसी के लिए जूझ रहे है | सोंचने वाली बात है - सड़को पर चला रहे वाहन को जल्दी पहुँचने या किसी गाड़ी से आगे बढ़ जाने की धुन बड़ा पीड़ादायक होता है | स्वयं की जिंदगी को वे दांव पर लगाते हुए राह चलते जिंदगी को खतरे में शामिल कर लेते है | ......... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर