Breaking News
करोड़ो दिलो की धड़कन बॉलीवुड अभिनेत्री "दीपिका पादुकोण" की तबियत नासाज हुई जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया |
दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म "प्रोजेक्ट के" की शूटिंग कर रही थी तभी अचानक धड़कने बढ़ गई जिससे वह थोड़ा असहज महसूस करने लगी | इस बात की जानकारी चलने के तुरंत बाद टीम ने उन्हें हैदराबाद के कामिनी अस्पताल में भर्ती कराया |
जानकारी के आधार पर कामिनी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें एक्जामिन किया जिसके बाद वे स्वयं को अच्छा अनुभव करने लगी है | फिल्म "प्रोजेक्ट के" की शूटिंग हैदराबाद में रामोजी में चल रही है | इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी है | इसी वर्ष गुरुपूर्णिमा पर इस फिल्म का मुहूर्त हुआ था जिसका पहला शॉट अमिताभ बच्चन ने दिया था |
याद होगा दक्षिण एक्टर प्रभास ने सेट से एक फोटो शेयर की थी जिस फोटो को हम दिखला भी रहे है - जिसमे उन्होंने अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के गुरु का खिताब दिया था और कैप्शन में लिखा था - "इस गुरुपूर्णिमा पर" भारतीय सिनेमा के गुरु के लिए क्लैप करना मेरे लिए सम्मान की बात है , यह अब शुरू होता है - "Project K" |
यह फिल्म नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही है | लीड रोल में प्रभास नजर आयेंगे , इनके साथ दीपिका पादुकोण की यह पहली फिल्म है | इन दोनों की जोड़ी खूब धूम मचाएगी जिसका अनुमान अभी से लगाया जा रहा है |
फिलहाल दीपिका पादुकोण अभी स्वस्थ है और अच्छा अनुभव महसूस कर रही है | इस भीड़भार और उथल - पुथल की जिंदगी में कभी - कभी घबराहट होना आज की तारीख में आम हो गया है , इसलिए सभी को अपनी सेहत पर ध्यान देना निहायत जरुरी है |
दीपिका
पादुकोण की तबीयत से उनके चाहने वालो की भी सोंच उनकी तरफ केन्द्रित हो
ठहर सा गया , कुछ पल उनकी चाहत में | ......... ( न्यूज़ / फीचर :-
भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर