Breaking News
उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी | कुछ दिन पूर्व उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया था जिसे देखकर लोग दंग रह गए और धमकी देनेवाला इंसान भी शायद पानी पानी हुआ होगा तभी वह अपने गुस्से पर काबू न करते हुए उन्हें धमकी दे दी जो गलत है | किसी को सुधारने का यह तरीका सही नहीं | ऐसा इसलिए भी कि कभी भी कानून को हाथ में न लें , इसके लिए न्यायालय है | आप अपनी बातो को / शिकायत को वहां दर्ज करवा सकते हैं |
उर्फी जावेद चर्चा में रहने के लिए अक्सर कुछ ऐसा कर बैठती है जिससे स्वस्थ मानसिकता वाले लोगो के मन और दिल पर गलत असर छोड़ता है | एक तर्क में तो उन्होंने यहाँ तक कह दिया - रामायण देखकर बच्चे सुधर जायेंगे और मुझे देखकर बच्चे बिगड़ जायेंगे !
उर्फी यह भी कहती है - मै कपड़े नहीं पहनती हूँ तो तुम्हारे बाप का क्या जाता है , अपना काम करो न | इसके जवाब में हिन्दुस्तानी भाऊ ने जो बोला वह सुनकर अच्छी मानसिकता वाली जरुर ठहरने पर मजबूर हो जायेगी | अच्छी बातें तो हर किसी को ग्रहण करनी हीं चाहिए जिससे समाज में तुलसी जैसे पौधे पनप सके मगर ये तो नीम पर करैला की लत चढ़ाती हुई दिखती है तो इनकी ये जाने खैर ....... उर्फी जावेद ने जैसे हीं विडियो पोस्ट किया वह वायरल हुआ जिसके बाद उन्हें इमेल पर धमकी मिली | धमकी देने वाले का डिमांड था - विडियो डिलीट करो नहीं तो जान से मार दूंगा |
उर्फी ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी साथ हीं X पर भी पोस्ट किया |
धमकी देनेवाले में एक आईडी निखिल गोस्वामी के नाम का था , दूसरा रुपेश कुमार का था | लिखा था - हमारे हिन्दू धर्म को बदनाम कर रही हो | उर्फी जावेद , जी लो अपनी जिंदगी बीच चौराहे पर गोली मारूंगा |
उर्फी जावेद ने जो विडियो अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया था वह बॉलीवुड फिल्म "भूलभुलैया" 2 में पंडित की भूमिका निभा रहे राजपाल यादव की तरह का है जो जान से मारने की धमकी का कारण बना |
वैसे भी देखा जाए तो उर्फी जावेद का गेटअप ऐसा हीं होता है | या तो लोग उस पोशाक को देखकर नजरअंदाज कर देते हैं या आँखों को सकते हैं | चलिए उर्फी जावेद की कुछ तस्वीरें तो हम यहाँ जरुर पोस्ट करेंगे मगर आप इससे अपनी आँखों को नहीं सेक पायेंगे क्यूंकि हम अपनी इस पेज को कभी भी भारतीय संस्कृति के विपरीत परोसना हीं नहीं चाहेंगे ऐसा इसलिए कि हमारे लिए सबसे पहले भारत और भारत की संस्कृति हीं मायने रखती है |
वैसे भी आपने बहुत सारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देखा होगा | उनकी विडियो और तस्वीर को देखकर गुस्सा भी आता है और लोग सोंचने पर हो जाते है मजबूर कि घरवालो ने इन्हें कैसी सोंच दी है जिससे वे हमारी संस्कृति को हॉलीवुड बना रही हैं मगर उर्फी जावेद तो इससे भी कहीं आगे निकल गई जैसे कि समुन्द्र की गर्म हिलोरे ने इनके बदन से कपड़े को सरका दिया हो और ये बदन ढकने में लाचार है | खैर ........ ये स्वतंत्र भारत में जन्म लेने का लुफ्त उठा रही हैं तो बेहतर है इंसान को अपने गुस्से पर हीं काबू पाना | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर