Breaking News
अपने पति को 15 टुकड़ो में काटनेवाली इस राक्षसी प्रवृति व शातिर चेहरे से सच में आज बू आ रही है | इस चेहरे पर कितने दाग लगे और इसकी सजा क्या हो ? कुछ भी कहना कम होगा !
उत्तरप्रदेश के मेरठ की यह दर्दनाक घटना जिसे सुनकर लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं | पत्नी द्वारा इस क्रूरता भरी मौत का असर हर किसी को बेचैन कर गया |
मुस्कान रस्तोगी और सौरभ राजपूत ने प्रेम विवाह किया था और पत्नी के ख़ुशी के लिए सौरभ घर छोड़कर किराए के मकान में रह रहा था | आपको बता दे सौरभ मर्चेंट नेवी में लन्दन था और अपनी पत्नी का बर्थडे मनाने भारत आया | पत्नी मुस्कान ने पति का बर्थडे अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मनाया और फिर मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ राजपूत को 15 टुकड़ो में काटकर लाश के टुकड़ो को डब्बे में डालकर सीमेंट से शव को जमा दिया | पूरी कहानी विडियो में देखे :- ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर