Breaking News
भोजपुरी सिंगर व फिल्म स्टार रितेश पाण्डेय अपने मंगेतर के साथ 14 मई को विवाह - सूत्र में बंधकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया | इनकी मंगेतर का नाम वैशाली पाण्डेय है और ये वाराणसी की पवित्र धरती की रहने वाली है | जबकि रितेश पांडेय बिहार के रहने वाले हैं |
रितेश पाण्डेय ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की है , जिसे देख उनके फैंस , उन्हें शुभकामनायें दे रहे तो कुछ विवाहित जोड़े को आशीर्वाद | कोरोना काल के दौरान हुई इस शादी में , रितेश पांडेय ने कोरोना गाइड लाइन का पुरा ख्याल रखते हुए , परिवार के अतिरिक्त कुछ खास दोस्तों को हीं आमंत्रित किया था |
लाल सुर्ख रंग के लहंगे में वैशाली , पूनम की चाँद की तरह , आसमान की इन्द्रधनुषी रंगों जैसी स्टेज पर दिख रही थी | क्यूंकि स्टेज का बैकग्राउंड बैगनी , उजला , चंपा , पिंक , आसमानी , पीला आभा लिए नजर आ रहा था | तो वहीं रितेश भी बहुत हीं खुबसूरत दिख रहे हैं - क्रीम कलर की नक्काशी की हुई शेरवानी पहने , मैरून पगड़ी व बाईं कंधे पर मैरून चादर रखे , बहुत प्यारे लग रहे हैं | दोनों की जोड़ी का कोई वर्णन नहीं , दोनों का मुस्कुराता हुआ चेहरा , ह्रदय आनंद का दस्तक दे रही है |
रितेश की आवाज में गाना - "जा ये चंदा" काफी मशहूर हुआ | वैसे "पियावा से पहिले" , "करुआ तेल" , "हेल्लो कौन" जैसे गानों को लोगों ने काफी पसंद किया | उसके तुरंत बाद हीं उनकी फिल्म "बलमा बिहारवाला" 2 और "तोहरे में बसेला प्राण" हिट होने के बाद उन्हें भोजपुरी पर्दें पर भी लोगों ने देखना पसंद किया | रितेश 5 वर्ष के थे , तभी से उनका शास्त्रीय संगीत की तरफ रुझान पैदा हुआ और यह मेहनत ऐसी रंग लाई जैसे हिना घिस जाने के बाद लाती है |
जिंदगी में इक्तफाक से कुछ तारीख , कुछ दिन , कुछ महिना ऐसे मिल जाते है कि उसका क्या कहना ! इसे ऊपर वाले की इनायत कहा जा सकता है | यह इक्तेफाक हीं है कि - रितेश का जन्म 14 मई 1991 को बिहार के सासाराम जिले में हुआ और इनकी शादी भी 14 मई 2021 को वाराणसी में हुआ | यानि 14 मई जन्म और 14 मई हीं विवाह की तारीख , दोनों एक तारीख और एक माह में मिल गया |
इनके पिता वाराणसी में रहने चले गए , तो रितेश का बचपन भी वाराणसी में बीता | फिर सम्पूर्ण परिवार हीं इस पवित्र धरती पर व्यवस्थित हो गए और इस कदर दो दिलों का वाराणसी के पवित्र धरती पर मिलन हो गया |
शादी मुबारक - रितेश पाण्डेय व वैशाली पाण्डेय को | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर