Breaking News
मनी लौंड्रीग मामले में गिरफ्तार किये गए महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को कोर्ट के आदेश के अनुसार 3 मार्च तक ED कस्टडी में रहना है | जानकारी के आधार पर नवाब मलिक पर मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी व दाउद इब्राहीम जैसे गैंगस्टर से समबन्धित व्यक्ति से जमीन खरीदने का मामला उजागर हुआ है |
आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर राजव्यापी विरोध प्रदर्शन करने वाली है |
नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर मामला गरमाता जा रहा है | गिरफ्तारी के तुरंत बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उर्द्धव ठाकरे के आवास पर वर्षा में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे निर्णय लिया गया है कि - नवाब मलिक से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा |
नियम के अनुसार गिरफ्तार होने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने का नियम व परंपरा शामिल है | परन्तु मंत्रीमंडल में दो मत है यह कि -फैसले से पूर्व इस्तीफा नहीं लिया जायेगा | दूसरा यह कि - कोर्ट का निर्णय कुछ भी हो मगर इस्तीफा नहीं लिया जाएगा |
नवाब मलिक का थोड़ा परिचय देते हुए हम इस पन्ने को जारी रखेंगे -
नवाब मलिक मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले है | इनका जन्म 20 जून 1959 को बलरामपुर जिला के उतरौला के दुसवा गाँव में हुआ | इनका खानदानी व्यापार कबारी का रहा है |
25 साल की उम्र में इन्होने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमे 2620 वोट मिले थे | राजनीति में रूचि बढ़ने का कारण मुंबई विश्वविद्यालय में फ़ीस बढ़ोतरी के खिलाफ आन्दोलन में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करने का रहा और छात्र रहते हुए ये राजनीति में सक्रीय होते चले गए |
कुछ पूर्व आर्यन खान ड्रग्स मामले में इनका नाम सुर्खियों में रहा जिसमे समीर वानखेड़े पूर्व NCB डायरेक्टर पर काफी वार पलटवार हुआ |
अब पुनः हम उसी पन्ने पर आते है जहाँ उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर बहुत हीं उम्दा व खुबसूरत शेर पेश किया है - "कुछ हीं देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा ...तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा दौर आएगा" |
प्रवर्तन निदेशालय ने 8 घंटे तक इनसे पूछताछ की , उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर मुंबई के जे जे अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया | उसके बाद मुंबई के स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया गया | 4 बजे इनकी पेशी हुई और इन्हें 3 मार्च तक ED के कस्टडी में रहने का कोर्ट ने आदेश सुना दिया |
मनी लोंड्रिंग मामले में उजागर हुआ इनका चेहरा अब चर्चा का विषय है | सुबह साढ़े 4 बजे हीं ED अपनी टीम सहित नवाब मलिक के घर जो की कुर्ला में स्थित है नूर मंजिल में पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार किया |
नवाब मलिक का यह आरोप है कि - उनकी गिरफ्तारी से पूर्व ED ने उन्हें समन नहीं दिया और उनकी गिरफ्तारी हुई | ED के दफ्तर में करीब 8 बजे नवाब मलिक को लाया गया था | 2 बजकर 45 मिनट तक उनसे पूछताछ की गई और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है |
नवाब मलिक के गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की तरफ से मांग की गई है कि - अब नवाब मलिक को इस्तीफा दे देना चाहिए | चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि - नैतिकता के आधार पर जो परंपरा और नियम में शामिल है , अब नवाब मलिक ने मंत्री पद का हक़ खो दिया | इसलिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उर्द्धव ठाकरे अपना फैसला सुनाते हुए उनसे इस्ताफा ले |
पाटिल ने कहा है कि - महाराष्ट्र की महाअघाड़ी सरकार आखिरकार कैसे चल रही है | इस मंत्रीमंडल के मंत्री द्वारा टिकटॉक स्टार की ह्त्या , कभी सैकड़ो / करोड़ो रुपये के भ्रष्टाचार का मामला , वहीं पूर्व से हीं 100 करोड़ की वसूली मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख जेल में है | आखिरकार यह सरकार कैसे टिकी हुई है ?
उन्होंने मुख्यमंत्री उर्द्धव ठाकरे से
मांग की है कि वे नवाब मलिक से इस्तीफा लेकर उन्हें पद से बर्ख्वास्त करे
|....... ( न्यूज़ :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर