Breaking News
कौन बनेगा करोड़पति में कई सारे प्रतिभागी को आपने देखा होगा , जो इस मंच से जीती हुई राशि का इस्तेमाल कर ऊंचाई पर पहुंचकर सुर्ख़ियों में छा जाते है , तो कुछ गुमनाम हो जाते है |
हम बात उस समय की कर रहे है - जब KBC का सीजन नया - नया आरम्भ हुआ था | साल था 2001 , जब कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के मंच पर 14 वर्षीय दुबला - पतला सा एक बच्चा विराजमान हुआ और सभी सवालो का सही जवाब देते हुए 1 करोड़ जीत लिया | बच्चे का नाम था रवि मोहन सैनी , जो 10 वीं कक्षा में पढ़ता था और राजस्थान के गाँव अलवर से बिलोंग करता था |
इस बच्चे के ज्ञान और कॉन्फिडेंस के आगे बच्चन साहब भी दंग रह गये थे | हॉट सीट पर बैठकर महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सभी सवालो का जवाब देते हुए मात्र 14 साल की उम्र में रवि सैनी करोड़पति बन गया |
रवि मोहन सैनी फिलहाल गुजरात के परोबंदर में बतौर IPS ऑफिसर बन देश की सेवा कर रहे है |
रवि सैनी 12th पास करने के बाद जयपुर के महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की और डॉक्टर बन गए | लेकिन वे देश के लिए कुछ करना चाह रहे थे और इसी को लेकर UPSC की तैयारी में वे लग गए | जब वे MBBS के इंटर्नशिप कर रहे तभी उनका चयन सिविल सर्विसेस में हो गया |
रवि मोहन सैनी ने सबसे पहले 2012 में UPSC की परीक्षा दी और प्रीलिम्स क्रैक कर लिया , लेकिन मेंस में अधूरे रह गए | 2013 में फिर परीक्षा में बैठे और पास भी हुए ,लेकिन उन्हें भारतीय डाक और दूर संचार विभाग में एकाउंट्स और फाइनेंस सर्विस के लिए चुना गया , जिसे वे नहीं करना चाहते थे | साल 2014 में वे एक बार फिर UPSC की परीक्षा में शामिल हुए और भारत में 461 रैंक लाकर बन गए आईपीएस , जिसकी सपने वे हर दिन बुना करते थे |
रवि सैनी के पिता भी नेवी में अफसर थे और विशाखापत्तनम की नौसेना स्कूल के टॉपर भी |
14
साल का वो लड़का , जिसके क्विज गेम खेलने के अंदाज को देखकर अमिताभ बच्चन भी
कायल थे , वो आज IPS ऑफिसर बनकर देश की सेवा कर रहा है |रवि मोहन सैनी
जैसा युवा इस देश का शान है | ....... ( न्यूज़ :- रुपेश आदित्या , एम०
नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर