Breaking News
कुछ अलग करने की चाहत इंसान को कहाँ से कहाँ लाकर खड़ा कर देता है ? हर कोई अपनी सोंच के अनुसार अपने स्टाइल को अलग हीं मुकाम पर पहुँचाना चाहता है | लोग इस दौर का काफी अनुकरण भी करते है | मगर क्या ऐसा अनुकरण वो कर पायेंगे ? जहाँ से औरो से अलग दिखने के लिए एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड से मिलने बिना कपड़े के हीं पहुँच गई |
डेट का यह पहला दौर था जहाँ फेस टू फेस इन दोनों को एक दुसरे के दीदार करना था | टेबल पर बैठी , साथ में खाना खाया , चाय पी और बाते की | टेबल पर वेटर आता रहा और उनकी फरमाइश की चीजे टेबल पर लाता रहा |
दोनों दोस्त एक दुसरे से खुलकर मिले , दोनों बिलकुल आमने - सामने की कुर्सी पर बैठे थे | इन दोनों का मुस्कुराता हुआ चेहरा आप देख सकते है | इनके बॉयफ्रेंड को थोड़ा भी अंदाजा नहीं लगा कि - उनकी प्रेयसी मेरे सामने बिना कपड़े की बैठी है |
इस महिला ने अपनी बॉडी को इस कदर का पेंट करवाया था जिससे ये भरपूर कपड़े में दिखाई पड़ रही थी | बॉडी पर पेंट की आदकारी करने वाली पेंटर का नाम है जेन सिडल और अपने दोस्त से मिलने बिना कपड़े पहने पहुंची थी जॉय | घर से निकली थी तो उनके बदन पर एक जैकेट था , परन्तु मॉल में पहुँचने के बाद जॉय ने जैकेट उतार दिया | इसके बाद भी किसी को अभाश नहीं हुआ कि जॉय न्यूड है |साथ हीं जॉय अपने साथ कैमरा मैन को भी लेकर गई थी , ताकि यह दृश्य उनके कैमरे में कद हो और उन्हें पता चल सके कि - किसी का ध्यान उनकी तरफ कितना गया , कितना ठहरा और लोग उन्हें देखकर आश्चर्य में पड़े या नहीं |
मॉल में भीड़ भी काफी था , बावजूद किसी का नजर इस ओर केन्द्रित नहीं हुआ | हालाकि बहुत बाद जॉय ने इस बात को अपने फ्रेंड से शेयर कर डाला और सच से वाकिफ कराया |
जैसे हीं लोगो को पता चला कि - उन्होंने कपड़े नहीं पहने है और बॉडी को पेंट करवाया है तो तस्वीर लेने वालो का वहां ताता लग गया |
बॉडी पेंटिंग एक पारंपरिक कला शैली है , परन्तु अब यह एक फैशन बन गया है | लोग अपने मन मुताबिक़ अपने बॉडी पर पेंट करवाकर सभी जगह घूम आते है | अभी बहुत जगह फनी वीडियो हमें देखने को मिलता है जिसमे हमें लगता है कि - यह स्टैचू है | परन्तु जैसे हीं उसे स्पर्श किया जाता है लोग डर जाते है , क्यूंकि वह स्टैचू नहीं होता बल्कि स्टैचू के अदाओं में खड़ी कोई महिला या पुरुष होते है |
ऐसे में पार्क या सड़को पर भी विभिन्न विभिन्न रंगों में किये गए बॉडी पेंट में किसी भी आदमी को खड़े व घूमते देखा जा सकता है |
हां हम बात कर रहे थे - इस संस्कृति कि जिसे आज जानीमानी बॉडी पेंटर जेन सिडल ने एक नया रूप देकर लोगो को अद्दभुत बनाया | मगर ध्यान रहे बॉडी पेंट कराकर अनुकरण करने के दौर में आप बरसात में बाहर मत निकल जाइएगा |
आपको बता दे यह संस्कृति मूलरूप से कबीलाई का एक हिस्सा है | खैर ....... आपको यह दृश्य देखकर / जानकार अच्छा लगा होगा और हमें आप तक नई जानकारी पहुंचाने में बहुत अच्छा लगा | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर