Breaking News
राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी का गला काट देने का मामला दिल को दहला गया | मंगलवार को 2 अपराधी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देकर विडियो भी शूट किया जो वायरल हो रहा है |
जानकारी के आधार पर मृतक दर्जी ने 10 दिन पूर्व नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था , जिसके बाद मंगलवार को 2 अपराधी दर्जी कन्हैयालाल के दूकान में कपड़ा सिलवाने के बहाने अन्दर घुस गए और कपड़ा का माप लेने को कहा |
कन्हैयालाल उसका माप ले हीं रहे थे कि तभी दोनों ने बेरहमी से धारदार हथियार निकालकर दुकानदार की गले पर वार कर दिया | दर्जी की वहीं पर मौत हो गई | मौत देखकर लोगो में रोष उत्पन्न हो रहा है |
यह घटना उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में भूतमहल के पास की है |
आक्रोशित हुए लोगो ने बाजार बंद करवा दिया है और कलेक्टरी देहली गेट के पास प्रदर्शन भी कर रहे हैं |
आरोपी कई दिन से उन्हें धमकियाँ दे रहा था और मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे दोनों ने इस घटना को अंजाम दे दिया | उनके गले पर 6 / 7 बार तेज वार किया गया | कन्हैयालाल की मौत के बाद वहां का माहौल काफी संवेदनशील हो गया है जिसके बाद पुलिसबल भारी संख्या में तैनात की गई है |
घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी और FSL टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाएं | साथ हीं सूचना मिलने के बाद शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने SP मनोज चौधरी से बातचीत की और आरोपियों को पकड़ने की अपील की |
मृतक के परिजनों ने बताया है कि - पोस्ट लिखने के बाद से हीं लागातार उन्हें धमकियाँ मिल रही थी जिससे वे काफी परेशान थे | 6 दिनों से तो उन्होंने टेलर की दूकान भी नहीं खोली थी | उन्होंने पुलिस को धमिकयां देने वाले युवक के बारे में नामजद रिपोर्ट दी थी , जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थोड़ा दिन संभल कर रहने की बात भी कही , मगर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया |
ह्त्या के बाद उदयपुर जिले में 24 घंटा के लिए इन्टरनेट बंद कर दिया गया , साथ हीं शहर के 7 थाना क्षेत्रो में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है |
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट करते हुए लिखा - उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है | न्यायालय में इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जायेगी | मै पुनः सभी से शांति बनाये रखने की अपील करता हूँ | साथ हीं उन्होंने अपील की है कि - इस घटना का विडियो शेयर न करे | विडियो शेयर करने से माहौल खराब होगा और अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उदेश्य सफल होगा |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने दुःख जताते हुए ट्विट किया और कहा - मै इसकी भर्त्सना करता हूँ | इस अमानवीय कृत को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जायेगी , साथ हीं मै अपील करता हूँ कि वहां शांति और भाईचारा बनाए रखे |
अभी जिले भर में धारा 144 और कर्फ्यू लागू कर दिया गया है | राजस्थान के DGP ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि - इन दोनों को राजसमंद जिले के भीम से गिरफ्तार किया गया है | अब कई टीमें शांति कायम के लिए जिले में लगा दी गई है |
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान - मो० रेयाज और मो० गौस के रूप में हुई है , दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के रहने वाले है जो उदयपुर से 160 किलोमीटर दूर है | हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर विडियो डालकर इस गुनाह की जिम्मेदारी ली , साथ हीं कहा कि - इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए ऐसा किया है |
ये दोनों घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे थे जहाँ भीम क्षेत्र से उन्हें नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया गया |
वायरल विडियो में सुना जा सकता है कि - उसने एक आदमी का सिर कलम कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी अपमानजनक बाते बोलते हुए उन्हें धमकी दिया और कहा - यह छुरा उन तक भी पहुंचेगा |
अब समझा जा सकता है कि - इस व्यक्ति का पागलपन का हद कहाँ तक बढ़ने वाला था ? कन्हैयालाल का हत्या करने के बाद पुलिस ने तो इसे गिरफ्तार कर लिया | कानून इसे क्या सजा देती है यह तो आनेवाले कल में पता चलेगा , परन्तु अभी से इनके चहरे के रंगत में वो खौफ नजर आ रहा है जिसकी इन्होने शायद कभी कल्पना भी नहीं की होगी |
अपराध करने वाला हर कोई स्वयं को बहुत तेज समझता है , परन्तु भूल जाता है कि बहुत मजबूत लाठी उनके सर पर परने वाला है |
जहाँ तक नूपुर शर्मा द्वारा टीवी डिवेट में पैगम्बर मोहम्मद साहब की गलत टिप्पणी का मामला उछाल ले रहा है तो इस टिप्पणी पर करवाई करने के लिए कानून है | स्वयं के हाथ को खून से लाल करने की जरुरत क्या ? यह ऐसी भूल है जिसे अपराधी सुधार नहीं सकते , जबकि नुपुर शर्मा की बाते सुधारी जा सकती है |
मगर दावे के साथ यह कहा जा सकता है - भारत में जो दंगा हो रहा है इसमे नुपुर शर्मा द्वारा कही गई बातो पर इतना उछाल नहीं हो सकता | कुछ बाहरी लोग हमारे भारत में दंगा फैलाने के उदेश्य से कदम रख चुके है जिससे बचना बहुत जरुरी है जिसके लिए हिन्दू , मुस्लिम , सिख , इसाई सबको को एक साथ होना पड़ेगा तभी इस वारदात को रोका जा सकता है | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर