Breaking News
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हो चूका है | संसद की कारवाही 31 मार्च तक के लिए स्थगित की गई है |
स्पीकर असद कैसर ने कहा है कि - इस अविश्वास प्रस्ताव पर 31 मार्च को शाम 4 बजे मतदान किये जायेंगे | 161 सांसदों ने इमरान सरकार के खिलाफ पेश किये गए प्रस्ताव का समर्थन किया है जिससे इमरान सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है | इनकी कुर्सी का भाग्य 31 मार्च को तय होगा | ये पद पर बने रहेंगे या फिर इनकी कुर्सी पर मंडराता हुआ खतरा अपना विकराल रूप धारण करेगा , कुछ कहा नहीं जा सकता |
मगर इस वक्त भारी उलझन के बीच फंसे है इमरान खान | इनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के नेता शाहबाज शरीम ने पेश किया है और कहा है कि - देश की जनता इमरान खान की सरकार पर भरोषा नहीं कर रही , ऐसे में मतदान जरुरी है | हालाकि यह अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को हीं पेश किया जाना था , परन्तु स्पीकर ने संसद की कारवाही हीं स्थगित कर दी थी |
अब जब स्पीकर ने संसद सदस्य की गिनती कि तो 161 सांसद इस प्रस्ताव का समर्थन किया जिसके बाद इमरान खान के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को शाहबाज शरीम ने पढ़ा |
रविवार को इमरान खान ने एक जलसा का आयोजन किया था , जिसमे हजारो लोग शामिल हुए और प्रधानमंत्री ने सबका शुक्रियाअदा करते हुए कहा - कुछ विरोधी ताकत है जो हमारी सरकार को गिराने में लगी हुई है | इस क्रम में उन्होंने बहुत सारे लोगो के नाम के साथ डाकू शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि - मेरे खिलाफ सारे डाकू एक साथ हो गए है |
इमरान खान ने कहा है कि -हमारा पड़ोसी मुल्क भारत आगे निकल गया और हम पिछड़ते चले गए | 1990 के बाद की हमारी सरकार नालायक रही है |
इन दिनों भारत के प्रति इमरान खान का प्रेम खुशबू बिखेरता नजर आ रहा है | कहीं न कहीं , किसी न किसी मुद्दे पर वह भारत का नाम जरुर ले लेते है |इसका साफ़ मतलब है कि - जिसकी अच्छाई दिमाग में बनी हो उसका नाम जुबा तक पहुँच हीं जाता है |
अब 31 मार्च को देखना है कि इनकी सरकार बनी रहती है या फिर ............ ! ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर