Breaking News
सिर्फ फिल्मों में हीं नहीं रियल जिंदगी में भी हीरो थे , विक्रमजीत कंवरपाल , जिनका कोरोना संक्रमण से निधन हो गया ,वे 52 साल के थे |
भारतीय सेना से 2002 में सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने 2003 में बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ाया और एक बार फिर यह अपनी व्यक्तित्व का लोहा मनवा दियें | जो पहले से हीं सेना में हो और इनका पारिवारिक बैक ग्राउंड भी सेना से हीं था , तो स्वाभाविक था इनके लिए कोई भी किरदार बखूबी निभा लेना |
इस तरह इन्होने कई सुपरहिट हिंदी फिल्म व टीवी धारावाहिक में अभिनय कर जान डाल दिया | जैसे - अथिति तुम कब जाओगे , कार्पोरेट , मर्डर 2 , प्रेम रत्न धन पायो , हे बेबी , आरक्षण , स्टेट्स , रोकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ़ द इयर , द गाजी अटैक आदि फिल्मों में काम करते हुए कई टीवी धारावाहिक में भी काम कर चुके है | जैसे - ये है चाहते , दिल हीं तो है , दीया और बाती हम जैसे कई धारावाहिकों में काम करके लोगों के दिलों पर अपने नाम का मोहर लगवा दिया |
विक्रमजीत के निधन पर जाने माने फिल्म निर्माता अशोक पण्डित ने ट्विटर के माध्यम से दुःख जाहिर करते हुए बताया और लिखा - सुनकर बहुत दुःख हुआ | आज सुबह कोरोना की वजह से मेजर विक्रमजीत कंवरपाल का Covid से निधन हो गया | एक सेवानिवृत सेनाधिकारी कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सहायक भूमिका निभाई थी | उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं | ओम शांति !
बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट ने भी शोक जाहिर किया है | उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर विक्रमजीत की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा - मेजर विक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया | इस क्रूर महामारी ने उन्हें भी हमसे छीन लिया | मैंने उनके साथ कई फिल्मे की थी साथ हीं संवेदना भरी बातें लिखी हैं |
विक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश के एक ऑफिसर परिवार के घर में हुआ था | जन्म से लेकर मृत्यु तक वो अपने घर से रियल हीरो बनाते हुए , फिल्म और सीरियल तक का सफ़र तय किया | आज इस सफर का अंत होते हुए भी लोगों ने अपनी आँखों से देखा है और एक आह ! निकल गया | क्यूंकि इनकी मृत्यु स्वाभाविक नहीं है , ये अकाल मृत्यु की गोद में समा गए | कोरोना महामारी के इस दौड़ ने भारत में गर तांडव नहीं मचाता तो आज बहुत सारे सेलेब्रिटी हमारे आसपास होते | मगर ! अफ़सोस की इस महामारी से इन सब को बचा पाना बड़ा हीं मुश्किल हुआ |
इनके चाहने वाले लगातार अपने - अपने माध्यम से शोक व श्रधांजलि व्यक्त कर रहें हैं | ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दें , जो आया है उसे तो एक न एक दिन जाना हीं होता है | इसी उम्मीद के साथ इन्सान का सफ़र तय होता है | ..... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर