Breaking News
कलर्स टीवी से प्रसारित होने वाला शो "Bigg Boss" - 16 कल 1 अक्टूबर से आरम्भ हो चूका है जिसे सप्ताह में सातो दिन प्रसारित किया जाएगा | सोमवार से शुक्रवार तक इस शो को कलर्स टीवी पर रात्रि 10 बजे से प्रसारित किया जाएगा , वहीं शनिवार और रविवार को यह शो रात्रि 9:30 बजे से आरम्भ होगा |
इस शो का पूरा एपिसोड मोबाइल पर आप Voot App और Jio TV App गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर देख सकते है |
इस शो का विवादों से पुराना नाता रहा है | जब - जब यह शो आरम्भ होता है तब तब कोई न कोई मुसीबत शो के मेकर्स और सलमान खान पर आ हीं पड़ती है | पिछले कई सालो से इस शो को सलमान खान होस्ट करते आ रहे है और हर साल इनके ऊपर कोई न कोई विवाद खड़ा हो हीं जाता है |
इन दिनों सलमान खान की फीस को लेकर माहौल काफी गरमाया है | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि - Bigg Boss सीजन 16 को होस्ट करने के लिए सलमान खान ने मेकर्स से 1000 करोड़ की राशि डिमांड की है |
इस बात को लेकर अलग - अलग मीडिया हाउस ने विभिन्न विभिन्न आंकड़े पेश किये है | परन्तु जब यह बाते चर्चा का विषय बना तो खुद सलमान खान बोल पड़े - अगर मुझे 1000 करोड़ रुपये मिल जाए तो मै कभी काम ही न करूँ | उन्होंने बातो बातो में यहाँ तक भी कह दिया कि मुझे इसका चौथाई हिस्सा भी नहीं मिला है , भले ही यह अलग बात है कि इससे ज्यादा तो मेरी खर्च हीं है |
वहीं क्रिटिक और ओवरसीज़ सेंसर बोर्ड के सदस्य द्वारा बताया गया है कि - सलमान खान ने बिग बॉस 2022 को होस्ट करने के लिए मेकर्स से 1000 करोड़ की राशि डिमांड की थी लेकिन इस डील को 800 करोड़ पर लॉक कर दी गई है |
अब फीस को लेकर असल सच्चाई क्या है ? यह बाते तो सिर्फ शो के मेकर्स और सलमान खान के बीच हीं है | अलग - अलग क्रिटिक और मीडिया हाउस अपने अनुसार आंकड़े प्रस्तुत कर रहे है जिसपर पूरी तरह से सही कहना संभव नहीं | ........... ( मनोरंजन जगत से :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर