Breaking News
इजराइल - हमास जंग का आज छठा दिन है , धुँआ - धुँआ सा हुआ शहर और बेवजह निर्दोष मारे गए | इजराइली सेना के हमले के बाद गाजा में काफी क्षति व तबाही मची हुई है | सेना ने आसमान से पर्चे गिराकर बताया कि - हमास के हमले की वजह से इजरायली सेना उन्हें जवाब दे रही है |
इजराइल ने लोगो को गाजा पटी खाली करने के लिए कहा है | हमास जिन इमारतों पर काम कर रहा है , इजराइल उसे तबाह करने का मन बना लिया है | सेना ने सीरिया में हमास के समर्थक ईरान के ठेकानो पर जो दमिश्क एयरपोर्ट के पास है , उसपर भी हमला किया |
मालुम हो कि इजराइल में 18000 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं , उनकी वापसी लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन "अजय" का आरम्भ कर घोषणा की और आज पहली फ्लाइट रवाना भी हुई |
इजराइल में भारतीय राजदूत ने बताया कि - पहली फ्लाइट में जिन भारतीयों की वापसी हो रही है , Email पर उन नागरिको की सूची अंकित कर दी गई है | अगले फ्लाइट के लिए भी अन्य रजिस्टर्ड लोगो की जानकारी भेजी जायेगी |
सरकार ने बताया है - "ऑपरेशन अजय" के तहत जो भारतीय वापस आना चाहे उन्हें सुरक्षित भारत लाया जाएगा | भारतीय दूतावास के मुताबिक इजराइल में अभी तक जो भी भारतीय है सुरक्षित है | जो भी भारतीय पर्यटक है उन्होंने दूतावास से अपील की है कि उन्हें सुरक्षित निकाला जाए |
इंडियन नेवी भी हर संभव मदद के लिए तैयार है |
ब्रिटिश सरकार भी अपने नागरिकों को लाने के लिए कदम बढ़ा चुकी है |
इजराइल सरकार ने जंग से जुड़े फैसले लेने के लिए यूनिट गवर्नमेंट और तीन सदस्यों की वार कैबिनेट बनाई है | युद्ध के लिए सभी नियम ख़त्म करते हुए सरकार ने विपक्षी पार्टी को भी शामिल किया |
इजराइल लगातार गाजा पर बम और रॉकेट से हमला कर रहा है जिससे खान युनिस में बड़ा गढ्ढा हो गया | गाजा में मलबे के बीच में फंसे है लोग जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है |
हमास के हमले से इजराइल में अबतक लगभग 220 सैनिकों की मौत हो चुकी है |
10 अक्टूबर को लेबनान से इजराइल में 15 रॉकेट दागे गए थे जिसके जवाब में इजराइली सेना ने लेबनान के आतंकी संगठन "हिजबुल्लाह" के तीन ठिकानो पर हमला किया | 10 अक्टूबर को इजराइल की सेना ने घोषणा की थी कि उन्होंने गाजा बॉर्डर पर कब्ज़ा कर पूरी तरह सील कर दिया है | एक लाख सैनिको को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया गया था साथ हीं 3 लाख सैनिको की तैयारी अलग से कर रखा था |
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अधिकारीयों को गाजा पटी में खाना - पानी , बिजली और फ्यूल की सप्लाई बंद करने के आदेश दिए थे | सोर्स ऑफ़ आयरन ऑपरेशन शुरू किया गया है | इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ हल्ला बोल दिया , अब सोंचने वाली बात यह है कि जंग की शुरुआत करने वाले के हाथ क्या लगेगी ! ........... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर