Breaking News
उत्तरप्रदेश के कोशांबी जिले में युवती के साथ पहले दुष्कर्म करने की कोशिश और फिर उसकी हत्या करने वाले व्यक्ति पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गोली मारी है |
दरअसल 17 अप्रैल की सुबह युवती का शव शहबाजी गाँव के झाड़ियों में मिला | युवती के साथ आरोपी ने पहले दुष्कर्म करने की कोशिश की , परन्तु युवती ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबाकर मार दिया |
सूचना मिलते हीं पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी जिसके बाद आरोपी का नाम सामने आया | पुलिस टीम बनाकर आरोपी को तलाशने में लगी थी , तभी पता चला कि आरोपी अपनी बाइक से प्रयागराज की ओर जा रहा है और वह भागने की फिराक में है | तभी पुलिस दल वहां पहुंची और मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दोनों पैरो में गोली मार दी |
आखिर क्या है पूरी कहानी ?
दरअसल पीड़िता अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर 16 अप्रैल को घर से निकल गई | काफी देर बीत जाने के बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन छानबीन करना शुरू कर दिए | लेकिन जब वह कहीं नहीं मिली तो परिवार वालो ने उसकी गुमशुदगी की खबर करारी थाना में दर्ज करा दी | यह परिवार करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा गाँव के रहने वाले है |
दरअसल युवती अपनी बहन के घर जाने के लिए घर से पैदल निकली हुई थी | आरोपी राजेन्द्र ने युवती को अपने बाइक से लिफ्ट दिया था | युवती उसके बाइक पर बैठ गई , परन्तु अँधेरा का फायदा उठाते हुए राजेंद्र युवती को शाह्बाजी गाँव के समीप एक बाग़ की तरफ लेकर चल निकला और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की | युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी राजेंद्र ने उसका मुंह दबा दिया जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई |
आरोपी शव को घटना स्थल पर हीं छोड़कर फरार हो गया | घटनास्थल पर युवती के साथ आरोपी की हाथापाई हुई थी जिसे लेकर राजेन्द्र ने दोस्तों से बताया था - बाइक एक्सीडेंट में चोट लगी है |
अगले दिन 17 अप्रैल को युवती का शव मिलते हीं पुलिस छानबीन में लग गई , जिसके बाद प्रयागराज जाने के क्रम में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई | इसी मुठभेड़ में आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर तमंचे से फायरिंग कर दी , जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दोनों पैरो में गोली मारी , जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और अभी वह पुलिस के गिरफ्त में है | ........ ( न्यूज़ :- रुपेश आदित्या )
रिपोर्टर