Breaking News
रूस में Tolibchon Aminov नामक व्यक्ति ने एक 20 वर्षीय युवती सहित दो अन्य लड़की को भी अगवा कर बहुमंजिला बिल्डिंग में बंधक बनाकर रखा था |
सख्स से बचने के लिए 20 वर्षीय युवती ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी , लेकिन शख्स ने तब भी लड़की का पीछा नहीं छोड़ा और दौड़ाकर उस पर चाक़ू से कई बार वार किया | यह कहानी सुनकर सभी के रौंगटे खड़े हो गए | हालाकि सौभाग्य रहा कि इस हमले में लड़की की जान बच गई है |
इस बालात्कारी व्यक्ति की उम्र 28 वर्ष है , जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
सूचना के आधार पर हम आपको बता दे कि - अमिनोव नामक यह व्यक्ति रिनोवेशन का काम करने के लिए बिल्डिंग में आया था , जहाँ मौजूद तीन लड़कियों को उसने बंधक बना लिया और फिर तीनों को कुर्सी में टेप से बांध दिया |
अमिनोव पर लड़कियों ने पिटाई और फिर रेप करने का आरोप लगाया है | लड़की से छेड़छाड़ करने के क्रम में हीं 20 वर्षीय युवती ने चार मंजिला बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी ,जहाँ वह घायल अवस्था में जमीन पर बेहोश हो गई | अमिनोव बिल्डिंग से नीचे आया और फिर लड़की पर ताबड़तोड़ चाकू से कई बार वार किया | मौके पर आसपास के लोगो को आ जाने से वह वहां से भाग निकला |
इस घटना का सारा दृश्य CCTV कैमरे में रिकॉर्ड होता रहा , जिसके आधार पर पुलिस ने बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने अमिनोव के ऊपर अपहरण , रेप और ह्त्या की कोशिश करने के आरोप में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है | वहीं इस हमले में घायल हुई लड़की का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है , जो फिलहाल अभी खतरे से बाहर है | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
नोट :- अगर आप अपनी किसी भी रचना ( न्यूज़ / कहानी / कविता / फीचर ) आदि को इस पोर्टल पर प्रकाशित करना चाहते है , तो इस ईमेल पर संपर्क करे :- rupesh0199@gmail.com
अन्य न्यूज़ भी पढ़ने के लिए समाचार टाइटल पर क्लिक करे :-
सात फेरे के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरिना कैफ |
CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्यूँ क्रैश हुआ ? 13 लोगों की मौत दिल को दहला गया |
रिपोर्टर