Breaking News
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर रहे अभिनंदन वर्द्धमान को उनकी वीरता के लिए वीर चक्र से नवाजा गया है | आज राष्ट्रपति भवन में साहस का प्रदर्शन करने वाले जवानों को रक्षा अलंकरण समारोह के आयोजन में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है , जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह सम्मान समर्पित किया |
अभिनंदन वर्द्धमान को यह सम्मान बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी F16 फाइटर जेट को अपने MIG21 बाइसन लड़ाकू विमान से मार गिराया था | यह घटना 27 फ़रवरी 2019 का है , इस दौरान अभिनंदन का भी विमान क्षतिग्रस्त हुआ था और वे पाकिस्तान की धरती पर गिर पड़े , जिसमे उन्हें बंधक बनाया गया , मिला है |
इस घटना में 60 घंटे तक उन्होंने पाकिस्तान की सोंच को हिलाकर रख दिया था | यह बातें उमरकर तब सामने आई थी , जब पकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आशिफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी कि - भारत के फाइटर पायलट अभिनंदन वर्द्धमान को पकिस्तान ने भारत की डर की वजह से छोड़ा था | यह बात उन्होंने बेझिझक पाकिस्तान के संसद भवन में हीं पिछले अक्टूबर महीने में बोल दिया था |
मालुम हो कि - यह सम्मान युद्ध काल में मिलने वाला तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है |
पियूष गोयल ने आज ट्विट किया , जिसमे लिखा - शत्रु के हमले को विफल कर उसके देश में अदम्य साहस / शौर्य और दृढ़ता का प्रदर्शन करने वाले ग्रुप कैप्टन #Abhinandan vardhaman को महामहिम रामनाथ कोविंद जी द्वारा वीर सम्मान से सम्मानित किया गया | भारत माता का सिर गर्व से ऊँचा करने वाले हमारे इस वीर युवा पर हमें गर्व है |
आज राष्ट्रपति भवन में भारतीय सेना के कई वीर जाबांजो को उनकी वीरता / साहस के लिए सम्मानित करते हुए राष्ट्रपति ने वीरता पुरस्कार दिया है , जिसमे जम्मू कश्मीर के आतंकवादियों को मारने के लिए शहीद सैपर प्रकाश जाधव को कृति चक्र से सम्मानित किया गया | यह पुरस्कार उनकी पत्नी और माता श्री के हाथों में सौंपा गया | वहीं शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया | उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता कौल और माँ को यह पुरस्कार ससम्मान समर्पित किया गया |वहीं शहीद सूबेदार सोमवीर को भी शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है |
इस सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे | भारत का दिल आज गदगद हो गया इनको पुरस्कार मिलने की सूचना पाकर और देखकर आँखों में नमी आ गई | ये वो जवान है जो देश की रक्षा के लिए अपने जिगर में तूफानी फौलाद जिन्दा रखते हुए हमें चिंतामुक्त होकर जीने की प्रेरणा देते है | ऐसे वीर जवान जब जागते है तो देश सोता है | जो शहीद हुए उन्हें सत् सत् नमन , इनके कर्जदार है हम और उन्हें भी दिल से लाखों दुआएं , जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर भारत की रक्षा की है | ऐसे अभिनंदन को हम तहे दिल से लाखों दुआएं देते है कि - उन्हें देखकर कई बच्चों में स्वयं को अभिनंदन बनाने की प्रेरणा जागृत हुई है | ऐसे रक्षक को यह सम्मान पाते हुए देखकर मन बड़ा हीं प्रफ्फुलित हुआ | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर